Om Prakash Rajbhar Story: एक DM के चलते राजभर ने बीजेपी से मोल ली थी अदावत, योगी ने नहीं किया तबादला... बड़ा रोचक है किस्सा

BJP vs Om Prakash Rajbhar Life incident: ओम प्रकाश राजभर और भाजपा के रिश्ते कभी खट्टे-कभी मीठे रहे हैं। मगर जब राजभर ने भाजपा का विरोध किया तो सारी सीमाएं लांघ दी। क्या आप जानते हैं कि राजभर और बीजेपी के बीच खटास शुरू होने की वजह एक डीएम थे। वो किस्सा वाकई बेहद दिलचस्प है।

भाजपा संग राजभर के विवाद का दिलचस्प किस्सा।

Om Prakash Rajbhar Life incident: ई सियासत ह भईया इहां कुछहु हो सकत बा... ओम प्रकाश राजभर की जुबान में समझा जाए तो ये बिल्कुल सच है कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। कभी योगी सरकार में मंत्री थे, भाजपा के अजीज़ साथ कहलाते थे, फिर एक विवाद के चलते न सिर्फ योगी सरकार से नाता तोड़ा, बल्कि मोदी और योगी के खिलाफ किस कदर बदजुबानी की, वो किसी से नहीं छिपा है। हालांकि इसे ही सियासत का चरित्र कहते हैं कि जिस भाजपा को राजभर पानी पी-पीकर कोस रहे थे, आज फिर से उसी की गोद में जा बैठे हैं। जिस मंत्री पद को कभी ठोकर मार दिया था, उसी के लिए चेहरे की चमक बढ़ गई। खैर, क्या आप उस किस्से से रूबरू हैं, जब ओम प्रकाश राजभर ने एक डीएम के ट्रांसफर की खातिर भाजपा से अदावत मोल ली थी। विवाद यहीं से शुरू हुआ, उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा और भाजपा से गठबंधन तक तोड़ना पड़ गया था। आपको उस दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हैं।

राजभर के कहने पर नहीं हुआ था डीएम का ट्रांसफर

बीते यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में ओपी राजभर और अखिलेश यादव एक ही साइकिल पर सवार होकर भाजपा को उखाड़ फेंकने के दावे कर रहे थे। मगर कुछ वक्त पहले भाजपा के साथ रहे राजभर आखिर कैसे और क्यों अखिलेश के पास पहुंच गए थे? पहले ये समझिए... दरअसल राजभर ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात कबूल की थी कि उनके कहने पर योगी सरकार में किसी अधिकारी का ट्रांसफर नहीं किया जाता था, उन्होंने अपने समधि के लिए पैरवी की थी, मगर योगी ने नहीं सुना। एक डीएम और उस वक्त योगी सरकार में मंत्री राजभर के बीच एक विवाद छिड़ गया था।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले में एक गांव है, जिसका नाम बड़ेसर है। यहीं प्रापर्टी को लेकर एक वि‍वाद हुआ था, इस दौरान कानूनगो, लेखपाल और उस वक्त के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। उस वक्त गाज़ीपुर के डीएम संजय खत्री थे, उन्होंने इस मामले में एक्शन लेते हुए राजभर के समर्थकों समेत सुभासपा के तत्कालीन जिलाध्यक्ष रामजी राजभर पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। बस इसी के बाद मामला गरमा गया।

End Of Feed