पहले बंगाल, फिर बिहार और पंजाब, अब यूपी में INDIA को खतरा? बदल रहे अखिलेश यादव के सुर

Opposition Alliance in Danger: पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन INDIA से कन्नी काटी, फिर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस को तेवर दिखाए, नीतीश के पलटी मारने की चर्चा चल ही रही है कि उत्तर प्रदेश से भी विपक्ष के लिए शुभ संकेत नहीं आए हैं। अब अखिलेश यादव के सुर बदले-बदले से लग रहे हैं।

ममता बनर्जी, नीतीश कुमार के बाद अखिलेश यादव?

Akhilesh Yadav Slams Congress: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूजिव अलायंस (INDIA) की एकजुटता के तमाम दावों की पोल उस वक्त खुल गई, जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी साफ कर दिया कि सूबे की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी ही चुनाव लड़ेगी, विवादों का सिलसिला यहीं नहीं थमा। जिस नीतीश कुमार ने इस गठबंधन INDIA की पहल की थी, उन्होंने खुद एक बार फिर पलटी मारने का मूड बना लिया है। बिहार में सियासी पारा सातवें आसमान पर है। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सुर भी बदले-बदले नजर आ रहे हैं।

अखिलेश की नजर में INDIA में टूट की वजह कांग्रेस

विपक्षी गठबंधन INDIA में दरार के लिए अखिलेश यादव ने कांग्रेस को असल जिम्मेदार करार दिया है। एक निजी मीडिया हाउस से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा और बातचीत में पार्टी को जो उत्साह दिखाने की जरूरत थी, वह दिखाई नहीं दे रहा है। कांग्रेस को आगे आना चाहिए था।

अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि 'कांग्रेस को आगे आना चाहिए था। भारत गठबंधन पर चर्चा करने और उससे जुड़ने में कांग्रेस को जो उत्साह दिखाने की जरूरत थी, वह गायब था।' आगामी लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी के साथ प्रचार करने को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कहा कि 'आने वाला समय बताएगा कि ये सहयोग सफल होता है या नहीं।' इशारा समझना आसान है, अखिलेश भी कांग्रेस से खफा-खफा हैं। ऐसे में अगर अखिलेश भी विपक्षी गठबंधन से कन्नी काट लेते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।

End Of Feed