विपक्ष के गठबंधन में इन 5 नेताओं की होगी हनक! इनमें कांग्रेस का एक भी नहीं

Opposition Parties Meet: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष लामबंद हो रहा है, रणनीति पर समझौते के लिए बैठकों का दौर जारी है। अगर विपक्षी पार्टियों के बीच गठबंधन पर समझौता होता है, तो 5 नेताओं का दबदबा जरूर देखने को मिलेगा। इनमें लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और शरद पवार के नाम शामिल हैं। इन नेताओं की शर्तें माननी जरूरी भी है और विपक्ष की मजबूरी भी...

विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में 5 सबसे मजबूत नेता।

These 5 Leaders Role In Opposition Alliance: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है, सियासी गलियारे में उथल-पुथल तेज हो रही है। बैठकों का दौर जारी है, एक तरफ विपक्ष भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एनडीए में भाजपा छोटे-छोटे दलों को साथ लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। विपक्ष भले ही एकजुटता के दावे कर रहा हो, लेकिन इससे पहले के चुनावों में भी गठबंधन की तमाम कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। अब अगर विपक्षी पार्टियों के बीच आगामी चुनाव 2024 के लिए बात बन भी जाती है तो विपक्षी गठबंधन में जिन 5 नेताओं का सबसे अधिक दबदबा देखा जाएगा, उनमें कांग्रेस के शायद एक भी नेता ना हों। आखिर ऐसा क्यों है? तो चलिए इसकी असल वजह समझते हैं।

गठबंधन में इन 5 नेताओं की हो सकती है हनक

विपक्ष की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 का फॉर्मूला सेट करने की कोशिश की जा रही है। बात बनेगी या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। अगर इन 26 विपक्षी पार्टियों के बीच चुनाव के लिए समझौता हो जाएगा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और शरद पवार का अच्छा-खासा दबदबा देखने को मिल सकता है। इन पांचों नेताओं की शर्तें मानना गठबंधन के लिए जरूरी होगा या उनकी मजबूरी होगी? एक-एक करके बताते हैं।

1). अखिलेश यादव

विपक्षी गठबंधन में सबसे मजबूत कड़ी अखिलेश यादव ही होंगे। वो कहते हैं न दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है। जाहिर सी बात है, 80 लोकसभा सीटों वाला राज्य उत्तर प्रदेश सरकार बनाने और गिराने की क्षमता रखता है। फिलहाल इस गठबंधन में यूपी से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के अलावा कोई दमदार दल शामिल नहीं है। जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी भी सपा की सहयोगी है। विपक्षी एकता की इस बैठक से मायावती की बसपा ने दूरी बनाए रखी है। विपक्ष को हर हाल में यूपी में अखिलेश यादव को ही आगे करना पड़ेगा। बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बसपा का जो हश्र हुआ, वो सभी ने देखा। अखिलेश यादव विपक्ष के लिए यूपी में जरूरी भी हैं और मजबूरी भी हैं।

End Of Feed