विपक्ष ने पीएम मोदी पर क्यों लगाया SC, ST और OBC का अपमान करने का आरोप? जानें क्या है वो विवाद

Opposition vs PM Modi: विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने एससी, एसटी और ओबीसी के अपमान वाले भाषण का समर्थन किया। आखिर ऐसा क्या हुआ तो विपक्ष ने एक सुर में उन पर ये गंभीर आरोप लगाया। आपको सारा विवाद समझाते हैं।

विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को क्यों घेरा?

Parliament News: क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि जो विपक्षी दलों ने एक सुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगा दिया। विपक्ष ने ये कहा कि पीएम मोदी ने एससी, एसटी और ओबीसी के अपमान वाले भाषण का समर्थन किया है। ये विवाद अनुराग ठाकुर के उस बयान से शुरू हुआ, जिसे प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को साझा किया था। विपक्षी दलों ने इसके अगले ही दिन बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने बजट पर चर्चा के दौरान जो टिप्पणियां की वह दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गो का अपमान है।

पीएम मोदी पर इसे बढ़ावा देने का लगाया आरोप

मुख्य विपक्षी दल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसदीय विशेषाधिकार के हनन को बढ़ावा दिया है। ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए जाति जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किए थे। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था, 'जिसकी जाति का पता नहीं, वह जाति जनगणना की बात करता है।' कांग्रेस सदस्यों ने इसको लेकर गहरी आपत्ति जताई तथा सदन में पुरजोर हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया है। ठाकुर की यह टिप्पणी अभी भी कार्यवाही का हिस्सा है, हालांकि उनके भाषण के कुछ अन्य अंश हटा दिए गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को सुनाई खरी-खोटी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि 'संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती। ऐसा जानबूझकर अपमान करने के लिए किया गया है। प्रधानमंत्री को भी ऐसी अशोभनीय बातों का समर्थन नहीं करना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि कब और किन बातों का बचाव करना है। मैं ऐसी अशोभनीय बातों का और उनके समर्थन में किए गए नरेंद्र मोदी के ट्वीट की घोर निंदा करता हूं।'

End Of Feed