पाकिस्तान के पूर्व सैनिक ने अपनाई आतंकवाद की राह? डोडा हमला पर 'खुलासा', जानें इनसाइड स्टोरी

Terror Attack: जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले के तार पाकिस्तानी सेना से जुड़ते नजर आ रहे हैं। आतंकवादियों को हमले के लिए टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई थी। ये आतंकी पाकिस्तान के पूर्व सैनिक हो सकते हैं, जिन्हें जंगल ट्रेनिंग भी मिली है। आपको इनसाइड स्टोरी समझाते हैं।

आतंकी हो सकते हैं पाकिस्तान के पूर्व सैनिक।

Pakistan vs India: पाकिस्तान को यूं ही नहीं आतंकवाद का पर्याय कहते हैं, ये देश आतंकियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान कहा जाता है। इस देश के हुक्मरान को आतंकी ठिकानों के बारे में पूरी जानकारी होती है, वो आतंकियों को पनाह देते हैं। भारत ने उसकी इस करतूत का विरोध दुनियाभर में किया है, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। यही वजह है कि पाक की नापाक करतूतों का हिसाब करने के लिए भारत ने उसे समय-समय पर सबक सिखाया, लेकिन कम्बख्त वो इतना ढीठ हो चुका है कि उसे फर्क ही नहीं पड़ता।

पाकिस्तान की फिर नापाक करतूत

सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान की हरकतों का हिसाब भारत ने उसी के अंदाज में किया। फर्क सिर्फ इतना है कि उसने आतंकवाद को अपना हथियार बनाया और भारतीय सैनिकों ने उसके आतंकी ठिकानों को तबाह करके उसकी कमर तोड़ दी। अब एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ नापाक साजिश रचने की गुस्ताखी की है। इस बार पाकिस्तान के पूर्व सैनिकों ने आतंकवाद का चोला ओढ़कर भारत शूरवीरों पर पीछे से हमला किया है, लेकिन उसकी करतूत पर बड़ा खुलासा हुआ है।

आतंकियों का पाक आर्मी से है नाता

जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया था। सेना के ये जवान आधुनिकतम बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट से लैस थे, लेकिन उनके चेहरे खुले थे। पता लगा है कि इस हमले में आतंकवादियों ने जवानों के बिना ढके चेहरों को ही निशाना बनाया। अब ये जानकारी सामने आई है कि जिन आतंकियों ने डोडा में जवानों पर हमला किया है, उनका पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन है।
End Of Feed