पप्पू यादव का यू-टर्न! जिसे हराया लोकसभा चुनाव, अब उसी का किया समर्थन; क्या लालू यादव से बन गई बात?

Bihar Politics: पप्पू यादव और लालू यादव के रिश्तों में क्या सुधार आ रहा है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि बीते लोकसभा चुनाव में जिस बीमा भारती के खिलाफ पप्पू ने चुनाव लड़ा और उन्हें हराया। अब विधानसभा उपचुनाव में वो उसी के समर्थन की बात कर रहे हैं। आपको सियासत समझाते हैं।

बीमा भारती के समर्थन में उतरे पप्पू यादव।

Pappu Yadav with Lalu Yadav: सियासत में कब कौन किसका दुश्मन बन जाए और कब कौन किसका सगा हो जाए, ये कोई नहीं जानता। और जब बात बिहार की राजनीति की हो रही हो, तो कुछ भी कह पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि पप्पू यादव ने अपने एक फैसले से इन दिनों सभी को चौंका दिया है। जिस बीमा भारती के खिलाफ उन्होंने लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोका और जीत हासिल की, अब विधानसभा उपचुनाव में उन्हीं के समर्थन की बात कर रहे हैं।

क्या लालू यादव और पप्पू यादव के बीच बढ़ रही नजदीकियां?

बिहार की राजनीति में लालू यादव से अदावत मोल लेने वाले पप्पू यादव कब क्या फैसला लेने वाले हैं, इसका अंदाजा लगाना बिल्कुल वैसा ही है, जैसे रेत में सुई की तलाश करना। दोनों के बीच की दूरियों से हर कोई वाकिफ है, अब ये दूरियां शायद घटने लगी हैं। तभी तो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने धुर विरोधी को समर्थन देने का फैसला कर लिया।

कैसे रहे पूर्णिया सीट पर हुए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे

उम्मीदवारपार्टीवोट
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादवनिर्दलीय567556
संतोष कुमारजदयू543709
बीमा भारतीराजद27120
चुनावी नतीजों के आंकड़ों से समझा जा सकता है कि बीमा भारती इस चुनाव में पप्पू यादव के आस पास तक नहीं पहुंच पाई थीं। वो लोकसभा चुनाव में तीसरे पायदान पर रहीं, जबकि दूसरे स्थान पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार संतोष कुमार रहे। संतोष कुमार को पप्पू ने 23 हजार 847 वोटों से मात दी। जबकि बीमा भारती की जमानत जब्त हो गई और वो 5 लाख 40 हजार 436 वोट से चुनाव हारीं।
End Of Feed