सावधान! Unsecured Loan लेने की प्लानिंग कर रहे हैं? ध्यान में रखें ये 5 बातें

Unsecured Loan: अनसेक्योर्ड लोन के मामले में उधारकर्ता को लोन लेने के लिए किसी कोलैट्रल को गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती है। पर्सनल लोन, सेलरी लोन, तथा क्रेडिट कार्ड असुरक्षित लोन के कुछ उदाहरण हैं। अगर आप अनसेक्योर्ड लोन की तलाश कर रहे हैं, यहां कुछ पहलू दिए गए हैं जिनकी आपको जानकारी ज़रूर होनी चाहिए।

असुरक्षित लोन लेने से पहले सोच विचार करना चाहिए

Unsecured Loan: बात चाहे जीवन के किसी लक्ष्य को फंड करने की हो या कैश की कमी को दूर करने का सवाल हो, लोन काफी उपयोगी साबित होते हैं। न केवल लोन से तत्काल फंड मिल जाता है, बल्कि बड़े खर्च करना अफॉर्डेबल भी हो जाता है। जीवन का लक्ष्य, जैसे घर खरीदना, कारोबार शुरु करना, या अपने बच्चे की हायर एजुकेशन को फंड करना हो, ये कुछ मंहगे खर्च हैं जिनको पूरा करने में लोन से सहायता मिल सकती है।

लोन खास तौर पर दो तरह के होते हैं- सेक्योर्ड लोन और अनसेक्योर्ड लोन। सेक्‍योर्ड लोन, जैसे होम लोन, कार लोन, तथा लोन अगेन्स्ट एफडी के मामले में, उधारकर्ता को कोलैट्रल सिक्यूरिटी को उधारदाता के पास गिरवी रखना होता है। दूसरी तरफ, अनसेक्योर्ड लोन के मामले में उधारकर्ता को लोन लेने के लिए किसी कोलैट्रल को गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती है। पर्सनल लोन, सेलरी लोन, तथा क्रेडिट कार्ड असुरक्षित लोन के कुछ उदाहरण हैं। अनसेक्योर्ड लोन ऐसे सबसे जाने पहचाने लोन होते हैं जिनको उधारकर्ताओं द्वारा आमतौर पर लिया जाता है। यदि आप अनसेक्योर्ड लोन की तलाश कर रहे हैं, यहां कुछ पहलू दिए गए हैं जिनकी आपको जानकारी ज़रूर होनी चाहिए।

असुरक्षित लोन कौन ले सकता है?ऐसे उधारकर्ता जो सेक्‍योर्ड लोन लेने की योग्यता नहीं रखते हैं, वे अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अनसेक्योर्ड लोन लेने पर विचार कर सकते हैं। अनसेक्योर्ड लोन के साथ आमतौर पर ब्याज की उच्च दरें जुड़ी रहती हैं तथा डिफाल्ट करने पर पेनल्टी भी देनी पड़ती है। अनसेक्योर्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले, उधारकर्ताओं को यह तय कर लेना चाहिए कि उनके पास अपने लोन के बारे में डिफाल्ट से बचने के लिए एक मजबूत रिपेमेंट प्लान है, और यदि डिफाल्ट किया जाता है, तो उसके लिए भारी पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है।

आपको यह लोन कब लेना चाहिए और कब इससे बचना चाहिए? अनसेक्योर्ड लोन मंहगे होते हैं। उनको नीचे दी गई स्थितियों में लिया जाना चाहिए:-

  • फंड्स की व्यवस्था करने के लिए आपके पास यही एकमात्र ऑप्शन है।
  • क्योंकि लोन की अवधि कम समय की होती है, आपके पास इसको चुकाने की मजबूत योजना है।
  • आप प्रीपेमेंट चार्ज मैनेज कर सकते हैं।
अनसेक्योर्ड लोन लेना एक खराब फाईनेंशियल फैसला हो सकता है, अगर आपने इसे नीचे दी गई स्थितियों में लिया हो :-
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Malad West Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में मलाड पश्चिम विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Malad West Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Charkop Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में चारकोप विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Charkop Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Kandivali East Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कांदिवली पूर्व विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Kandivali East Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Dindoshi Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में डिंडोशी विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Dindoshi Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Jogeshwari East Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में जोगेश्वरी पूर्व विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Jogeshwari East Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स