नए मुकाम पर पहुंच रहे IND-AUS संबंध, पीएम मोदी के दौरे से लिखी जाएगी नई इबारत

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने एक बार फिर भारत के साथ रिश्तों को आगे ले जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

पीएम मोदी पहुंचे ऑस्ट्रेलिया

India Australia Relations: हाल के कुछ वर्षों में भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध लगातार नए मुकाम पर पहुंचे रहे हैं। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और इस दौरान वह संबंधों को नए ऊंचाई पर ले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई पीएम की गर्मजोशी ने इसका संकेत भी दे दिया है। पहले दिन पीएम मोदी का जादू भारतीय समुदाय के लोगों के सिर चढ़कर बोला। लोग घंटों तक उनका इंतजार करते रहे और जैसे ही पीएम मोदी यहां पहुंचे उनसे हाथ मिलाने की होड़ मच गई। पीएम ने किसी को निराश नहीं किया और इनसे मुलाकात के बाद ही होटल रवाना हुए। ये वाकया बताता है कि पीएम मोदी यहां कितने लोकप्रिय हैं।

अल्बनीस बोले, पीएम मोदी की मेजबानी से सम्मानितऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने एक बार फिर भारत के साथ रिश्तों को आगे ले जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री मोदी 24 मई को ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का संपूर्ण सरगम, जिसमें समाज में सद्भाव और दोनों समाजों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दे शामिल हैं। बैठक में चर्चा की जाएगी।

पीएम मोदी ने दूसरे दिन की शुरुआत शीर्ष कारोबारी नेताओं से मुलाकात कर की। प्रधानमंत्री ने ग्रीन एनर्जी और टेक फर्म फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष जॉन एंड्रयू हेनरी फॉरेस्ट एओ के साथ आमने-सामने बातचीत की। दोनों ने भारत में आर्थिक अवसरों और किए गए सुधारों पर चर्चा की।

अल्बनीज का भारत दौरा

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी भारत को लेकर पहले ही अपना नजरिया साफ कर चुके हैं। इसी साल मार्च में एंथनी अल्बनीज भारत के दौरे पर थे। उन्होंने दोनों देशों के बीच की दोस्ती को मील का पत्थर बताया था। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन के पीएम मोदी के साथ दोस्ती के खूब चर्चे थे और दोनों नेताओं ने भारत के साथ संबंधों को नया आधार दिया था। अल्बनीज ने कहा कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को और आगे ले जाना चाहते हैं।

End Of Feed