RAPIDX Train: 20 अक्तूबर को ट्रैक पर उतरेगी देश की पहली रैपिडैक्स ट्रेन, जानिए 10 बड़ी खासियतें
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करेंगे।
20 अक्तूबर को रैपिडेक्स का उदघाटन
RAPIDX Train News: देश की पहली रैपिडेक्स ट्रेन (RAPIDX) 20 अक्तूबर से ट्रैक पर उतर रही है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करेंगे। वह साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली एक रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता खंड गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के जरिए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा।
जानिए 10 बड़ी बातें
- साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच प्राथमिकता वाला खंड उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खुल जाएगा। इस खंड में पांच स्टेशन हैं - साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई स्टेशन और दुहाई डिपो।
- 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ पूरी तरह से वातानुकूलित RAPIDX ट्रेनों में कई विशेषताएं होंगी, जैसे एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई सीटें, खड़े होने के लिए अधिक जगह, सामान रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप या मोबाइल चार्जिंग सुविधा, मार्ग मानचित्र, ऑटो नियंत्रण परिवेश प्रकाश प्रणाली, हीटिंग वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग सिस्टम।
- रैपिडएक्स ट्रेनें सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगी। ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी।
- हर रैपिडएक्स ट्रेन में 6 डिब्बे होंगे जिनमें लगभग 1,700 यात्रियों को बैठे और खड़े दोनों तरह से ले जाने की क्षमता है। स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें हैं।
- स्टैंडर्स कोचों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम 50 रुपये प्रति यात्री होगा। प्रीमियम कोच के लिए न्यूनतम किराया 40 रुपये और अधिकतम 100 रुपये प्रति यात्री है।
- हर रैपिडएक्स ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है, जो प्रीमियम कोच के बगल में है। साथ ही हर कोच में महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित हैं।
- ट्रेन के प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं होंगी।
- दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाला पहला कोच और मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाला आखिरी कोच प्रीमियम कोच होगा।
- प्रीमियम कोच में प्रवेश केवल प्लेटफॉर्म पर एक प्रीमियम लाउंज से ही संभव होगा। आरामदायक गद्देदार सीटों से सुसज्जित, इसमें एक वेंडिंग मशीन भी होगी जहां से स्नैक्स या पेय खरीदे जा सकते हैं।
- हर ट्रेन में एक अटेंडेंट तैनात किया जाएगा जो यात्रियों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताएगा। वे प्रीमियम कोच में तैनात रहेंगे और वहां यात्रियों की सहायता करेंगे।
टिकटिंग विकल्प
यात्रियों के लिए टिकटिंग के कई विकल्प हैं, चाहे वह क्यूआर कोड-आधारित एकमुश्त टिकट हो या सभी यात्राओं के लिए कार्ड-आधारित ट्रांजिट विकल्प हो। पेपर क्यूआर कोड-आधारित टिकट टिकट वेंडिंग मशीनों से मिलेगा। RAPIDX स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से खरीदा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited