PM Modi की US यात्रा से भारत-अमेरिका संबंधों में आया नया सवेरा, जानिए देश को क्या-क्या मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया सवेरा आया है। दोनों देश अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के सह-उत्पादन के लिए सहमत हुए हैं।

India US Relations

PM Modi US Visit: पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पूरी कर चुके हैं। ऐसे में सवाल है कि इस ऐतिहासिक यात्रा के बाद भारत-अमेरिका के बीच संबंध कितने मजबूत हुए हैं। इससे भारत को क्या मिला है। विदेश मंत्रालय ने इसे ऐतिहासिक यात्रा करार दिया है। मोदी के यूएस दौरे में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस दौरे की क्या अहमियत रही और भारत को किस तरह फायदा होगा, जानने की कोशिश करते हैं।

भारत-अमेरिका संबंधों में नया सवेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया सवेरा आया है। दोनों देश अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के सह-उत्पादन के लिए सहमत हुए हैं। हालांकि मोदी की यात्रा में रक्षा और रणनीतिक साझेदारी वार्ताएं प्रमुख रहीं, लेकिन अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी रहीं। जैसे कि प्रमुख अमेरिकी प्रौद्योगिकी फर्म माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने भारत सरकार के सहयोग से भारत में सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण केंद्र के निर्माण के लिए 825 मिलियन डॉलर (6,770 करोड़ रुपये) तक के निवेश की घोषणा की।

परिष्कृत जेट इंजन तकनीक

इसके अलावा पीएम मोदी की यात्रा के दौरान जो कई प्रमुख सौदे हुए उनमें भारत में जनरल इलेक्ट्रिक फाइटर-जेट इंजन का निर्माण और जनरल एटॉमिक्स सशस्त्र ड्रोन की खरीद प्रमुखता से शामिल है। भारत हमेशा वर्षों से यह मंच चाहता था। अरबों डॉलर के जीई सौदे में परिष्कृत जेट इंजन प्रौद्योगिकी का प्रावधान शामिल है जिसे अब तक संधि सहयोगियों के साथ भी कभी साझा नहीं किया गया है। इसमें आने वाले वर्षों में दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को बांधने की क्षमता है।

End Of Feed