बिहार को कब मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा? मांग पर फिर गरमाई सियासत; जानें किसने क्या कहा

Bihar Politics: बिहार में विशेष दर्जे की मांग को लेकर राजनीतिक बयानबाजी एक बार फिर शुरू हो गई है। हर कोई इस सवाल के जवाब का इंतजार कर रहा है कि क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा? और यदि हां, तो कह मिलेगा? आपको समझाते हैं कि एक बार फिर इस मुद्दे ने तूल क्यों पकड़ लिया है।

बिहार में फिर गरमाई सियासत।

When Will Bihar get Special State Status: बिहार की सियासत में कब क्या हो जाए, ये कोई नहीं समझ सकता है। साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार बनी थी, उस वक्त से ये सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा? इस दौरान नीतीश कुमार ने कई बार पलटी मारी, कभी लालू यादव के साथ गए, तो कभी वापस भाजपा के साथ आए, फिर लालू के साथ गए और फिर भाजपा के साथ आ गए। पलटी मारने वाली सियासत लगातार आगे बढ़ रही है, नीतीश की गाड़ी कभी इस पक्ष रहती है तो कभी उस पक्ष, लेकिन अब तक इस सवाल का जवाब किसी को नहीं मिल सका है कि क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं और मिलेगा तो कब मिलेगा?

बिहार में फिर शुरू हुई विशेष दर्जे की मांग को लेकर राजनीति

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है। जब-जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहते हैं तो वो और उनकी पार्टी के नेता दोनों ये दावा करते हैं कि अब वे मोदी सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की डील फिक्स कर लेंगे। हालांकि अब तक इसकी कोई पुष्टि हो नहीं सकी है। इन दिनों बिहार में विशेष दर्जे की मांग को लेकर राजनीतिक बयानबाजी फिर शुरू हो गई है।

महागठबंधन और एनडीए के बीच तेज हुई जुबानी नोकझोंक

बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी महागठबंधन के बीच शुक्रवार को राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर एकबार फिर तीखी नोकझोंक हुई। संसद के बजट सत्र से पहले यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। बिहार में विशेष दर्जा की लंबे समय से चली आ रही यह मांग सबसे पहले झारखंड के गठन के तुरंत बाद की गई थी। हालांकि केंद्र सरकार का मानना है कि 14वें वित्त आयोग द्वारा प्रावधान को खत्म कर दिए जाने के बाद से विशेष दर्जा दिया जाना अब संभव नहीं है।झारखंड बनने के बाद राज्य का खनिज संपदा वाला इलाका नवगठित राज्य में चला गया था।
End Of Feed