दिल्ली से बेंगलुरु तक सियासी जोर-आजमाइश, NDA का कुनबा बढ़ाकर विपक्षी एकजुटता की काट निकालेगी BJP

NDA Meeting : एनडीए में शामिल होने से पहले चिराग पासवान ने सीटों की शर्त रख दी है लेकिन सूत्रों का मानना है कि उनके चाचा पशुपति के साथ भाजपा के नेता संपर्क में हैं और दोनों के बीच सुलह का रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है। एनडीए से पुराने साथियों को जोड़ने के साथ-साथ नए दलों को साथ लाने की कोशिश की जा रही है।

मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक।

NDA Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक दल अपनी ताकत की नुमाइश की तैयारी में जुट गए हैं। विपक्ष के 24 दलों की दो दिन की बैठक सोमवार से बेंगलुरू में शुरू हो रही है तो भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को नया आकार देने की कोशिश चल रही है। एनडीए की 18 जुलाई को दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने जा रही है। पक्ष और विपक्ष का यह मेगा शो आने वाले दिनों के लिए एक बड़ा सियासी संकेत है। छोटे एवं क्षेत्रीय सियासी दल चुनाव में अपने नफे-नुकसान का आंकलन करते हुए भाजपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन में जाने की तैयारी कर चुके हैं।

छोटे दलों को अपने साथ जोड़ रही BJP

विपक्ष की लामबंदी को देखते हुए भाजपा भी अपना कुनबा बढ़ाने की रास्ते पर है। बिहार, यूपी, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, और आंध्र प्रदेश में वह अपने लिए नए साथियों की तलाश कर चुकी है। 18 जुलाई की बैठक में एनडीए का नया चेहरा सामने आ सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा यह संकेत नहीं देना चाहती कि गठबंधन के इस दौर में वह कहीं से भी पीछे है। एनडीए से पुराने साथियों को जोड़ने के साथ-साथ नए दलों को साथ लाने की कोशिश की जा रही है।

चिराग पासवान भी मान जाएंगे?

बिहार में जीतन राम मांझी भाजपा के साथ आ गए हैं। बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी, चिराग पासवान, पशुपति पारस, उपेंद्र कुशवाहा और नागमणि भाजपा के साथ होंगे। एनडीए में शामिल होने से पहले चिराग पासवान ने सीटों की शर्त रख दी है लेकिन सूत्रों का मानना है कि उनके चाचा पशुपति के साथ भाजपा के नेता संपर्क में हैं और दोनों के बीच सुलह का रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है।

End Of Feed