PPF मैच्योर होने वाला है? इन 3 निवेश विकल्पों पर करें विचार, हो जाएंगे मालामाल

Public Provident Fund: लॉन्ग टर्म सरकारी बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) बहुत ही बेहतर ऑप्शन है। इस पर मिलने वाली ब्याज दर अन्य बचत योजनाओं से अधिक होती है। लेकिन मैच्योर होने के बाद इस रकम को कहां निवेश करना चाहिए। यहां बताए गए ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) मैच्योर होने पर क्या करना चाहिए?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत सबसे लोकप्रिय टैक्स-सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स में से एक है। यह 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ एक लॉन्ग टर्म सरकारी बचत योजना (गवर्नमेंट सेविंग स्कीम) है, जिसमें मौजूदा समय में 7.1% वार्षिक ब्याज दर दी जाती है, और जिसे वार्षिक आधार पर कम्पाउंड किया जाता है। हालांकि, पीपीएफ पर मिलने वाले टैक्स लाभ इसकी यूएसपी हैं- मूल राशि (प्रिंसिपल अमाउंट), अर्जित ब्याज और मैच्योरिटी रकम सभी टैक्स-फ्री होते हैं।

जैसा कि किसी भी मैच्योर होने वाले निवेश के साथ होता है, हम या तो फिर से निवेश कर सकते हैं या लक्ष्य या जरुरत को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपका पीपीएफ निवेश शीघ्र ही मैच्योर होने वाला है, लेकिन आपको तत्काल फंड की जरुरत नहीं है, तो यहां पर कुछ निवेश विकल्प बताएं गए हैं जिन पर आप विचार कर सकते हैं।

नए डिपॉजिट के बिना PPF अकाउंट को एक्स्टेंड करें

पीपीएफ अकाउंट के मैच्योर होने पर इसको बंद करना जरूरी नहीं है। आप बिना कोई और डिपॉजिट किए आप अकाउंट टर्म को रिटेन तथा एक्स्टेंड कर सकते हैं। इस तरह से, आप हर फाइनेंशियल वर्ष के दौरान लागू ब्याज को प्राप्त करते रहेंगे। लेकिन, यदि आप एक वर्ष या अधिक समय के लिए नए डिपॉजिट किए बिना अपने PPF के मैच्योर होने के बाद इसे एक्स्टेंड करते हैं, तो हो सकता है कि आपको फिर से अकाउंट में नए डिपॉजिट शुरू करने का ऑप्शन न मिले। यदि आपको फंड की जरुरत है, तो फाइनेंशियल वर्ष के दौरान आप अकाउंट से आंशिक विथड्रावल कर सकते हैं।

End Of Feed