VVPAT मशीन से EVM पर उठने वाले सवालों पर लगेगा विराम? आखिर क्यों पड़ी इसकी जरूरत

VVPAT Machines in Voting: कोई भी वोटर जब EVM का बटन दबाता है तो VVPAT मशीन से एक कागज की पर्ची निकलती है, जिसमें वो देख सकता है कि उसने किसे वोट डाला है, EVM पर उठ रहे सवालों के बाद ही वीवीपैट का जन्म हुआ।

VVPAT को लाने का मकसद EVM को लेकर पारदर्शिता और विश्वास को मजबूत करना था

मुख्य बातें
  • ईवीएम का बटन दबाते ही बीप की आवाज के बाद वीवीपैट मशीन में वोट की एक पर्ची प्रिंट होकर निकलती है
  • VVPAT Machine की मदद से वोट देने वाला वोटर विजुअली 7 सेकंड तक इस पर्ची को देख सकता है
  • जिसके बाद ये पर्ची वीवीपैट के अंदर मौजूद सीलबंद बॉक्स में गिर जाती है

How VVPAT Machines Works: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए वोटिंग होने में बस कुछ ही समय बाकी है, ऐसे में लोगों के मन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर सवाल मन में सामने आ रहे हैं इसके पीछे की वजह भी है अक्सर विपक्ष ईवीएम मशीन को लेकर सवाल उठाता रहा है और उसका कहना है सत्तारूढ़ दल EVM को हैक कर लेता है, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित होते हैं, दरअसल VVPAT को लाने का मकसद EVM को लेकर पारदर्शिता और विश्वास को मजबूत करना था।

इसके जबाब में और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता कायम रखने के लिए वीवीपैट यानी वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन (VVPAT Machines) की मदद ली जा रही है, ईवीएम पर उठ रहे सवालों ने ही वीवीपैट का जन्म दिया, इसे ईवीएम मशीन के साथ जोड़ा जाता है।

कैसे काम करती है VVPAT?

वोटिंग के दौरान वोटर के ईवीएम का बटन दबाते ही बीप की आवाज के बाद बगल में रखी वीवीपैट मशीन में मतदाता के वोट की एक पर्ची प्रिंट होकर निकलती है यानी कहा जा सकता है कि वीवीपैट एक प्रिंटर की तरह ही काम करती है ये सुनिश्चित करती है कि मतदाता ने जिसको वोट दिया है वो सही में उसी को गया है या फिर इसमें कोई गड़बड़ी हो गई, यानी ये कहा जा सकता है कि किसी तरह का विवाद होने पर ईवीएम में पड़े वोट के साथ पर्ची का मिलान किया जा सकता है।

End Of Feed