Defamation Case: राहुल गांधी के वकीलों ने 10 दिन का समय क्यों लिया, क्या दलीले दीं और सूरत कोर्ट ने क्या कहा? पढ़ें हर बात विस्तार से
Rahul Gandhi: मोदी सरनेम मामले में बार-बार यह सवाल उठ रहा है कि निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने के लिए राहुल गांधी ने 10 दिन का समय क्यों लिया? यह सवाल जायज भी है। आइए पढ़ते हैं राहुल के वकीलों ने इन 10 दिनों में क्या तैयारिंया की...
राहुल गांधी
Rahul Gandhi News: सूरत के सत्र न्यायालय ने राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक जमानत दे दी है। उन्होंने अवमानना के मामले में दोषी ठहराए जाने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी। सेशन कोर्ट ने राहुल की याचिका को स्वीकार करते हुए शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस देकर 10 अप्रैल तक जवाब मांगा है।
अब सवाल ये कि राहुल गांधी के वकीलों की टीम ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने में 10 दिन का लंबा समय क्यों लगा दिया? इसका जवाब सेशन कोर्ट में दाखिल की गई अपील की कॉपी है जिसमें कई कानूनी पहलुओं के आधार पर 2 साल की सजा के फैसले को गलत बताते हुए रद्द करने की मांग की गई है।
राहुल गांधी ने अपनी याचिका में किन वजहों से सूरत के चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट के आदेश को गलत बताया है, आइए पढ़ते हैं-
1. बिना सबूतों के दोषी करार दिया गयायाचिका में कहा गया है कि अदालत ने राहुल गांधी को बिना किसी साक्ष्य के दोषी ठहरा दिया। कोर्ट का आदेश संभावनाओं, अनुमान, शंका और काल्पनिक आरोपों पर दिया गया है जिसका क्रिमिनल लॉ में कोई स्थान नहीं है। कानून के नजरिए में निचली कोर्ट का आदेश बिल्कुल गलत था। ट्रायल कोर्ट ने जिन दस्तावेजों और गवाहों को आधार माना वो मान्य नहीं थे।
2. शिकायतकर्ता पीड़ित पक्ष ही नहीं हैजिस पुर्णेश मोदी के मुकदमे के बाद राहुल को सजा हुई दरअसल वो उनके बयान से प्रभावित या पीड़ित नहीं माना जा सकता। ऐसे में उन्हें अवमानना की याचिका दाखिल करने का अधिकार भी कानूनी रूप से हासिल नहीं है। किसी के बयान से किसी दूसरे व्यक्ति को दुःख पहुंचे इसका मतलब ये नहीं कि अपराधिक अवमानना का मामला बनेगा। अगर शिकायतकर्ता के मुताबिक राहुल ने कथित तौर पर नरेंद्र मोदी का अपमान किया है तो भी वो पीड़ित पक्ष नहीं है। कानून साफ कहता कि पीड़ित पक्ष ही यानी कि इस मामले में नरेंद्र मोदी ही अपराधिक मुकदमा दर्ज कर सकते हैं।
3. राहुल ने पूरे मोदी समाज का नहीं किया अपमानट्रायल कोर्ट के आदेश के मुताबिक राहुल गांधी अपने भाषण में नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी,ललित मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या पर आरोप लगाने के बाद रुके नहीं, ऐसे में उनका मकसद मोदी सरनेम वालों का अपमान करना था। लेकिन असल में सारे मोदी सरनेम वाले चोर हैं से मतलब नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी और ललित मोदी से था। उनका मकसद मोदी सरनेम के अपमान का था ही नहीं।
4. मोदी समाज परिभाषित और निश्चित समूह नहींभारतीय दण्ड संहिता(IPC) की धारा 499 में किसी समूह से जुड़े व्यक्ति की अवमानना पर ही लागू होती है। शिकायतकर्ता मोदी सरनेम वाले 13 करोड़ लोगों के अवमानना की बात करते हैं। लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में मोदी समाज का कहीं वर्णन नहीं है। बल्कि मोध वणिक समाज या मोध गाछी समाज का जिक्र जरूर आता है। ट्रायल कोर्ट अपने आदेश में ये तय करने में नाकाम रहा कि राहुल के भाषण में जिस मोदी का जिक्र किया गया वो मोदी समाज ही है और वाकई में मोदी समाज का अस्तित्व भी है।
5. शिकायकर्ता ने 1988 में लगाया मोदी सरनेमराहुल गांधी ने अपनी याचिका में ये तथ्य सामने रखा है कि साल 1988 में शिकायतकर्ता ने अपना सरनेम भुटवाला से मोदी किया है। शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने ऐसा कोई भी ओरिजनल डॉक्यूमेंट नहीं दिया जिससे ये साबित हो कि उनका सरनेम भुटवाला न होकर मोदी है। ऐसे में शिकायतकर्ता अवमानना का केस दायर ही नहीं कर सकते हैं। ऐसे में निचली अदालत का ये भी आधार कि मोदी सरनेम वाला कोई भी व्यक्ति मुकदमा दायर कर सकता है, तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है।
6. व्हाट्सएप फॉरवर्ड पढ़कर दर्ज करा दिया मुकदमाशिकायतकर्ता ने कहा है कि उन्हे व्हाट्सएप पर एक अखबार की कटिंग की फोटो किसी अनजान शख्स ने फॉरवर्ड की। जिसमें कथित तौर पर मोदी समाज का अपमान किया गया था। जिसके आधार पर अगले दिन बिना किसी व्यक्तिगत अवमानना के सूरत से हजारों किलोमीटर दूर दिए गए बयान को बिना सुने मुकदमा दर्ज करा दिया। जिससे ये स्पष्ट है कि अपने पार्टी के लोगों के कहने पर वोटों के ध्रुवीकरण के इरादे से अवमानना की शिकायत दर्ज की गई।
7. क्षेत्राधिकार के कानून का नहीं हुआ पालनराहुल गांधी ने अपनी याचिका में कहा है कि सूरत की कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 202 का पालन नहीं किय, जो कहता है कि यदि कोई आरोपी मजिस्ट्रेट के अधिकार क्षेत्र से बाहर रहता है तो ऐसे में मजिस्ट्रेट के लिए सीआरपीसी की धारा 204 के तहत ट्रायल शुरू करने से पहले या तो खुद मामले की जांच करना चाहिए या जांच करने का निर्देश देना जरूरी है। लेकिन राहुल गांधी के मामले में ऐसा नहीं हुआ।
8. जनमत को नकारा गया, राजकोष पर दबाव बढ़ाट्रायल कोर्ट ने राहुल गांधी को सांसद होने की वजह से अवमानना के मामले में अधिकतम दो वर्ष की सजा सुना दी। लेकिन कोर्ट ने ये भी नहीं सोचा कि अधिकतम सजा देकर वो चुनाव में लोगों के जनमत को नकार रहे हैं। साथ ही उपचुनाव कराने की स्थिति में राजकोषीय खर्च भी बढ़ेगा। इसके अलावा अपराध की प्रकृति की तुलना में सजा की अवधि वो भी एक विपक्ष के सांसद के खिलाफ जिससे लोकतंत्र में सरकार की आलोचना की उम्मीद की जाती है, न्यासंगत नहीं है।
राहुल गांधी की किस मांग पर कोर्ट का क्या रुख रहा-
टाइम्स नाउ नवभारत के पास सूरत के सेशन कोर्ट के आदेश की कॉपी मौजूद है। दरअसल राहुल गांधी ने सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के दोषी करार दिए जाने के आदेश को रद्द किए जाने वाली याचिका के साथ दो अन्य एप्लीकेशन भी लगाए थे। पहले में दोषसिद्धि के रद्द होने तक कोर्ट से दोषी करार दिए जाने पर रोक(Stay of conviction) और दूसरी जमानत के लिए। कोर्ट के आदेश के मुताबिक
1. दोषी ठहराए और 2 साल की सज़ा के फैसले को रद्द करने की मांग वाली अपील परकोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है। कोर्ट ने इस अर्जी पर गुजरात सरकार और पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस पर 13 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी।
2 सज़ा निलंबित करने/ अपील पेंडिंग रहने के दौरान ज़मानत दिए जाने की राहुल की मांग वाली एप्लीकेशन परराहुल गांधी की इस मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने निचली अदालत से मिली 2 साल सज़ा को निलंबित कर दिया है यानि कि कोर्ट में अपील पेंडिंग रहने के दौरान राहुल गांधी ज़मानत पर ही रहेंगे। इसके लिए कोर्ट ने शर्ते भी तय की। पहली शर्त: सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे। दूसरी शर्त: ज़मानत का नाजायज़ फ़ायदा नहीं उठाएंगे और इस तरह का दूसरा अपराध नहीं करेंगे।
3. निचली अदालत से दोषी ठहराए जाने के फैसले पर रोक वाली राहुल की मांग परसदस्यता बहाल करने के लिए सिर्फ़ सज़ा पर ही नहीं, दोषी ठहराए जाने पर भी रोक चाहिए। इसलिए राहुल गांधी ने अलग से ये एप्लीकेशन भी दायर की थी। कोर्ट ने इस अर्जी पर गुजरात सरकार और पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। आदेश के मुताबिक दोनों ही अपने जवाब की कॉपी 11 अप्रैल या उससे पहले राहुल गाँधी को उपलब्ध कराएंगे। 13 अप्रैल को इस मांग पर भी आगे सुनवाई होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें
Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर
बांग्लादेश से आया मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद कैसे बन गया बिजॉय दास, सैफ पर हुए हमले से पहले और बाद की पूरी कहानी
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
बंधकों की रिहाई से लेकर इजरायली सैनिकों की वापसी तक, हमास के साथ हुए सीजफायर में आखिर है क्या
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, आप और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited