क्या रमेश बिधूड़ी की 'बदजुबानी' दिल्ली चुनाव में भाजपा को ले डूबेगी?

Ramesh Bidhuri's purported statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों और नेताओं ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। बयानबाजी का सिलसिला तेज हो चुका है, इसी बीच भाजपा के विवादित नेता रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर बेतुकी बयानबाजी की है। जिसके बाद तमाम नेता भाजपा को महिला विरोधी पार्टी करार दे रहे हैं। तो क्या बिधूड़ी के बयान का खामियाजा भाजपा को चुनावी नतीजों में भुगतना पड़ेगा?

क्या भाजपा का खेल बिगाड़ रहे हैं रमेश बिधूड़ी?

Delhi Politics: क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की लुटिया उनके अपने ही डुबो देना चाहते हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि अपनी बेलगाम जुबान के कारण विवादों में रहने वाले पूर्व सांसद और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने इस बार कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर विवादित टिप्पणी की है। ये वही बिधूड़ी हैं, जिन्होंने संसद में सांसद दानिश अली को भद्दी-भद्दी गालियों से नवाजा था। अब वो प्रियंका गांधी के गाल के बारे में अजीबो-गरीब टिप्पणी कर रहे हैं।

रमेश बिधूड़ी के किस बयान पर मचा घमासान?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रमेश बिधुड़ी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने कथित रूप से कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद वह क्षेत्र की सड़कों को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ‘गाल’ जैसी बना देंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित वीडियो में बिधूड़ी को कहते सुना जा सकता है, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार में सड़कें बनाईं, वैसे ही हम कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे।”

रमेश बिधूड़ी को अपने बयान पर पछतावा नहीं

वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में अपने कथित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी कहते हैं, "लालू यादव - जो उनकी (कांग्रेस) सरकार में मंत्री थे - ने जो कहा - उन्हें पहले हेमा मालिनी के बारे में जो कहा उसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। मैंने जो कहा, मैंने उसकी तुलना पहले कही गई बातों से की। पवन खेड़ा को पहले पीएम के पिता के बारे में जो कहा उसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। हम उन्हें उसी भाषा में जवाब देंगे जो वे इस्तेमाल करेंगे। क्या हेमा मालिनी महिला नहीं हैं? जब दो लोग गलती करते हैं, तो दोनों को सुधारना पड़ता है। अगर कांग्रेस अपनी गलती सुधारेगी, तो हम भी वही करेंगे। यह पाखंड है, उन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है - इसलिए उन्हें कोई ऐसा मुद्दा चाहिए जिस पर वे वोट मांग सकें। इसलिए वे मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं।"

End Of Feed