Baramulla Seat: उमर अब्दुल्ला की सियासी राह में इंजीनियर बने रोड़ा, उत्तर कश्मीर की सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

Baramulla Seat : बारामूला सीट पर लगभग 17 लाख मतदाता हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अकबर लोन विजयी हुए थे। इस बार उमर श्रीनगर को छोड़कर इस सीट से उम्मीदवार हैं। इस सीट पर उन्हें सज्जाद लोन और इंजीनियर से कड़ी टक्कर मिल रही है।

बारामूला सीट पर इस बार रोचक मुकाबला।

Baramulla Seat : जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के मतदान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। चौथे चरण में श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में 1989 के बाद रिकॉर्ड मतदान हुआ। अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव है। चौथे चरण में 13 मई को श्रीनगर सीट पर करीब 38 फीसद मतदान हुआ। बम्पर वोटिंग लोकतंत्र पर लोगों के बढ़ते विश्वास को दर्शा रही है। अब पांचवें चरण में उत्तर कश्मीर की बारामूला सीट पर मतदान होना है। इस सीट से फारूक अब्दुल्ला एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चुनाव मैदान में है। इस सीट पर उनका मुकाबला पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन से तो है ही अब इंजीनियर रशीद के चुनावी ताल ठोकने के बाद इस सीट का चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

तिहाड़ जेल में बंद हैं रशीद

अवामी इत्तेहाद पार्टी के मुखिया इंजीनियर ने इस सीट पर चुनावी जंग को रोचक बना दिया है। बता दें कि इंजीनियर टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं लेकिन उनका चुनाव प्रचार उनके बेटे अबरार रशीद कर रहे हैं। गत सोमवार को अबरार ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में रोड शो किया और अपने पिता के लिए वोट मांगे। उनके रोड शो में उन्हें देखने और सुनने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे। अबरार ने यहां चुनावी रैली को भी संबोधित किया।

बेटे अबरार कर रहे चुनाव प्रचार

अबरार की उम्र अभी 26 साल है। सियासत की पेचीदगियां उन्हें नहीं मालूम लेकिन अपने पिता के लिए वह चुनाव प्रचार कर माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अबरार ने कहा, 'हमने सात मई से ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। रैलियों में इतनी संख्या में लोग आएंगे इसकी हमें उम्मीद नहीं थी।'
End Of Feed