सपा में उम्मीदवारों की बहार! इन 8 सीटों पर बदल दिए प्रत्याशी, पसोपेश में क्यों हैं अखिलेश?

Loksabha Election 2024 : यूपी में सपा इंडी गठबंधन का हिस्सा है। इस गठबंधन के तहत वह लोकसभा की 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस के हिस्से में 17 सीटें आई हैं। उम्मीदवार तय करने और टिकट बंटवारे में सपा ने काफी तेजी दिखाई।

यूपी में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है।

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में राजनीति के अजीबो-गरीब रंग-ढंग देखने को मिल रहे हैं। टिकट बंटवारे को लेकर सबसे ज्यादा असमंजस समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में देखने को मिल रहा है। कांग्रेस का हाल तो यह है कि वह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का चयन नहीं कर पा रही है तो सपा के पास उम्मीदवारों की संख्या इतनी ज्यादा है कि वह एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार अपने उम्मीदवार बदल दे रही है। इससे सपा से टिकट पाने वाले नामांकन दाखिल करने के समय तक दुविधा में हैं कि कहीं अंत समय में उनका टिकट न कट जाए।

यूपी में 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही सपा

यूपी में सपा इंडी गठबंधन का हिस्सा है। इस गठबंधन के तहत वह लोकसभा की 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस के हिस्से में 17 सीटें आई हैं। उम्मीदवार तय करने और टिकट बंटवारे में सपा ने काफी तेजी दिखाई। यूपी के लिए सबसे पहले उसने अपने उम्मीदवार घोषित किए लेकिन अब अखिलेश यादव इन उम्मीदवारों को बदल रहे हैं। अब तक आठ सीटों पर उन्होंने प्रत्याशियों को बदल दिया है। कुछ सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवार तीन बार बदले गए हैं। मेरठ, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बदायूं, मिश्रिख, मुरादाबाद, संबल और मध्य प्रदेश के खजुराहो में सपा अध्यक्ष ने प्रत्याशी बदले हैं। रामपुर सीट पर भी प्रत्याशी को लेकर खींचतान दिखी।

End Of Feed