आनंद मोहन रिहाई: जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर SC में सुनवाई, बिहार सरकार को जारी किया नोटिस

उमा कृष्णैया ने 1 मई को बाहुबली नेता की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की थ। इस पर सुप्रीम कोर्ट आठ मई को सुनवाई के लिए तैयार हो गया था।

उमा कृष्णैया ने दायर की थी याचिका

Anand Mohan Release: सुप्रीम कोर्ट ने दिवंगत आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया की याचिका पर बिहार सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है। इसमें बिहार के राजनेता आनंद मोहन को जेल से समय से पहले रिहा करने को चुनौती दी गई है। नीतीश सरकार ने आनंद की रिहाई के लिए नियमों में बदलाव प्रस्तावित किए थे जिसे विधानसभा से मंजूरी मिली थी। इस पूर्व बाहुबली के जेल से रिहा होते ही कृष्णैया की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

उमा कृष्णैया ने दायर की थी याचिका

उमा कृष्णैया ने 1 मई को बाहुबली नेता की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की थ। इस पर सुप्रीम कोर्ट आठ मई को सुनवाई के लिए तैयार हो गया था। 1994 में गोपालगंज जिले के आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बाहुबली नेता आनंद मोहन प्रमुख आरोपी थे। भीड़ को उकसाने के मामले में वह दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, बाद में कोर्ट ने उनकी सजा को बदलकर उम्रकैद में तब्दील कर दिया था।

End Of Feed