मिशन 2024 : सीट बंटवारे से लेकर PM चेहरे तक विपक्ष के सामने हैं अभी कई पेंच

INDIA Vs NDA : जाहिर है कि इस बार विपक्ष और एनडीए दोनों का कुनबा बढ़ा है। भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए विपक्ष में ऐसे दल भी साथ आए हैं जो राज्यों में एक दूसरे के विरोधी हैं। हालांकि, बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए इन्होंने अपने मतभेदों को फिलहाल टाल दिया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इस बार दिलचस्प होगा चुनावी मुकाबला।

INDIA Vs NDA : बेंगलुरु में विपक्ष के 26 दलों की बैठक और दिल्ली में एनडीए की बैठक के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी महासंग्राम का मंच तैयार हो चुका है। विपक्ष के इस गठबंधन ने अपने लिए नया नाम 'INDIA' चुना है। लोकसभा चुनाव आज से करीब नौ महीने बाद होगा लेकिन कौन सा दल किस तरफ होगा इसकी एक मोटी तस्वीर सामने आ गई है। कुछ राजनीतिक दल ऐसे भी हैं जो भाजपा और कांग्रेस के नेतृ्त्व वाले गठबंधन से दूरी बनाकर चुनाव लड़ेंगे।

'INDIA' नाम पर विवाद

जाहिर है कि इस बार विपक्ष और एनडीए दोनों का कुनबा बढ़ा है। भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए विपक्ष में ऐसे दल भी साथ आए हैं जो राज्यों में एक दूसरे के विरोधी हैं। हालांकि, बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए इन्होंने अपने मतभेदों को फिलहाल टाल दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष ने जो अपना नाम दिया है, वह काफी अच्छा और रचनात्मक है लेकिन इस नाम पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों की राय है कि कोई पार्टी, व्यक्ति या संस्था खुद को देश का पर्याय कैसे बता सकती है। विपक्ष के इस नाम को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो गई है। हो सकता है कि यह मामला कोर्ट तक भी जाए।

...तो 'INDIA' पर भारी पड़ेगा NDA

फिलहाल खुद को 'INDIA'नाम देकर विपक्ष उत्साहित है और वह भाजपा पर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेते दिखा है। लेकिन विपक्ष को यह ध्यान में रखना होगा कि चुनाव केवल नाम पर नहीं होते बल्कि काम पर होते हैं। 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को स्पष्ट रूप से रेखांकित करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में वह बीते नौ साल में किए गए अपने विकास कार्यों को लेकर जाएंगे। एनडीए विकास के आधार पर ही लोगों से वोट मांगेगी। जाहिर है कि जब बात काम की होगी तो 'INDIA' पर NDA भारी पड़ेगा।

End Of Feed