Saving Ways: जरुरत से ज्यादा खर्च होता है? 7 तरीके से सकते हैं कंट्रोल, इन बातों का रखें ध्यान

Saving Ways : कई लोग अत्यधिक खर्च करने के आदी होते हैं। दूसरों के साथ बराबरी करना, आवेग में आकर खर्च करना या वित्तीय साक्षरता की कमी बहुत ज्यादा खर्च कर देते हैं। अपने भविष्य के लिए बचत नहीं करते हैं। वक्त बीत जाने पर पश्चाताप करते हैं। ऐसी नौबत न आए इसके लिए यहां बताए गए 7 महत्वपूर्ण प्वाइंट को ध्यान में रखना चाहिए।

Savings Tips: बचत करने के तरीके जानिए

Saving Ways: कई कारणों से लोग अपनी आय से अधिक खर्च करते हैं। इमोशनल कारण जैसे बोरियत या तनाव का सामना करने के लिए तरीका खोजना, सामाजिक दबाव जैसे दूसरों के साथ बराबरी करना, आवेग में आकर खर्च करना, या वित्तीय साक्षरता की कमी बहुत आम कारण हैं। आप चतुराई से पेश की गई मार्केटिंग का भी शिकार हो सकते हैं या वित्तीय आपदा जैसे स्वास्थ्य संकट हो सकता है जिसके लिए आपको अपने साधनो से कहीं अधिक खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे कारण हो सकते हैं जो आपके कंट्रोल में हैं या आपके कंट्रोल में नहीं हैं। लेकिन इससे बचने का तरीका क्या है?

Saving Ways:पहले बचत और निवेश करें

यदि महीने की शुरुआत में आपने पैसे को पहले से ही बचत और निवेश में डाल दिया है, तो आपके पास अपने पैसे को बेकार खर्च करने के कम अवसर होंगे। रिकरिंग डिपाजिट या म्यूचल फंड में सिस्टेमेटिक निवेश प्लान से आपको सहायता मिल सकती है। बचत की अच्छी बात यह है कि यदि आपको किसी इमरजेंसी में खर्च करने के लिए वास्तव में पैसे की जरूरत है, तो आप इस बचत का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन जब आप इसका निवेश कर देते हैं, तो इस बात की अच्छी संभावना होती है कि आप लिक्विडेशन से बचना चाहेंगे क्योंकि ऐसा करने पर जुर्माना या टैक्स देना पड़ सकता है।

Saving Ways: रणनीति के तहत खर्च करें

आखिरकार, आपका पैसा आपके सुख और आनन्द के लिए है। इसलिए इसका आनन्द लें, लेकिन ऐसा सुरक्षित रूप से करें। 50:30:20 नियम उपयोगी है। इसमें यह कहा गया है कि आपकी डिस्पोजेबल आय का 50% जरूरतों (जैसे किराया या ग्रोसरी) के लिए खर्च किया जाना चाहिए, 30% खर्च इच्छाओं (जैसे बाहर खाना या छुट्टियां मनाना) तथा 20% बचत की जानी चाहिए। आप यह तर्क दे सकते हैं कि 30% हिस्सा इच्छाओं के लिए ज्यादा है। लेकिन, हर व्यक्ति को अपनी स्थिति के अनुसार ऑप्टिमल रेशो तय कर लेना चाहिए। आनन्द के लिए खर्च करने वाले पैसे को सीमित करने से आपको अनिवार्य बचत करने में सहायता मिलेगी।

End Of Feed