महाराष्ट्र में इन सीटों पर सूरमाओं की होगी 'अग्निपरीक्षा', सियासी अखाड़े में दांव पर है इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Maharashtra Assembly Election 2024: सियासी रूप से अहम इस राज्य में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 'खेला' देखने को मिला। नवाब मलिक और सपा मुखिया अखिलेश यादव दोनों ने अपने सियासी पैतरों से हैरान और परेशान किया। पहले बात नवाब मलिक की। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट के लिए दो-दो नामांकन पत्र दाखिल कर हड़कंप मचा दिया।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए दाखिल हुए करीब 800 नामांकन
  • 20 नवंबर को एक चरण में सभी सीटों पर डाले जाएंगे वोट, 23 नवंबर को नतीजे
  • इस बार चुनाव में मुकाबला महायुति और एमवीए गठबंधन के बीच हो रहा है

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तस्वीर एक तरह से साफ हो गई है। नामांकन दाखिल करने का कल यानी 29 अक्टूबर अंतिम तारीख थी। पर्चा भरने की इस अंतिम तारीख तक विधानसभा की 288 सीटों के लिए लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच 30 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर है। मुकाबले में कौन रहेगा सीट की सियासी तस्वीर इस दिन स्पष्ट हो जाएगी। बहरहाल, इस पड़ाव तक पहुंचने में सभी दलों को सीट शेयरिंग से लेकर उम्मीदवारों के नाम तय तरने तक काफी मशक्कत और माथी-पच्ची करनी पड़ी है। टिकट बंटवारे पर सियासी दल कलह, तूतू-मैमैं और बगावत से अछूते नहीं रहे हैं, किसी को कम किसी को ज्यादा लेकिन सभी को इनका सामना करना पड़ा है।

भाजपा 148 सीट, कांग्रेस 103 सीट पर लड़ रही चुनाव

महाराष्ट्र में हो रहे इस चुनावी दंगल की अगर बात करें तो यहां मुकाबला महायुति यानी भाजपा, एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना, अजित पवार वाली राकांपा गठबंधन और महाविकास अघाड़ी के कांग्रेस, उद्धव गुट की शिवसेना यानी (यूबीटी) और शरद पवार वाली राकांपा के बीच है। चुनाव में भाजपा 148 सीट पर और कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है। शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राकांपा ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पांच सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। वहीं, उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और राकांपा (एसपी) 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है। छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है।

नवाब मलिक के नामांकन पर बवाल

सियासी रूप से अहम इस राज्य में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 'खेला' देखने को मिला। नवाब मलिक और सपा मुखिया अखिलेश यादव दोनों ने अपने सियासी पैतरों से हैरान और परेशान किया। पहले बात नवाब मलिक की। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट के लिए दो-दो नामांकन पत्र दाखिल कर हड़कंप मचा दिया। उनके इस दांव से भाजपा भी चित हो गई। दरअसल, मलिक ने दो पर्चा दाखिल किया। एक एनसीपी (अजित पवार) के उम्मीदवार के रूप में तो दूसरा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में। जैसे इस बात का खुलासा हुआ तो सोशल मीडिया सहित सियासी महकमे में हंगामा होने लगा।

End Of Feed