CM पद पर खत्म हुआ कर्नाटक का 'नाटक', इन वजहों से DK पर भारी पड़ गए सिद्दा

Siddaramaiah Vs DK Shivakumar : सूत्रों की मानें तो सीएम पद पर कलह शांत करने के लिए कांग्रेस ने दो फॉर्मूले पेश किए। पहला फॉर्मूला ढाई-ढाई साल का सीएम पद का था। दूसरा अहम पदों के साथ डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाना। बताया जाता है कि शिवकुमार पहले फॉर्मूले के लिए तैयार दिखे लेकिन उन्होंने पहले ढाई साल सीएम बनने की शर्त लगा दी।

कर्नाटक के सीएम बनेंगे सिद्दारमैया।

Siddaramaiah Vs DK Shivakumar : कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर कांग्रेस में चल रही उठापठक खत्म हो गई है। सूत्रों की मानें तो कर्नाटक की कमान सिद्दारमैया के हाथों में होगी और वह सीएम बनाए जाएंगे। जबकि डीके शिवकुमार को अहम विभागों के साथ डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। बता दें कि 13 मई को आए चुनाव नतीजों में कांग्रेस को भारी जीत मिली। इसके बाद सीएम पद को लेकर सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार के बीच खींचतान शुरू हो गई। कांग्रेस के दोनों नेताओं ने सीएम पद पर अपना दावा पेश कर पार्टी आलाकमान को पसोपेश में डाल दिया। कोई भी झुकने के लिए तैयार नहीं था। अपने दोनों नेताओं को तेवर को देखते हुए कांग्रेस ने इन्हें दिल्ली तलब किया।

कांग्रेस ने दो फॉर्मूले पेश किए थे

दिल्ली पहले सिद्दारमैया पहुंचे और इसके एक दिन बाद डीके शिवकुमार। दोनों नेताओं की मुलाकात पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से हुई। सूत्रों की मानें तो सीएम पद पर कलह शांत करने के लिए कांग्रेस ने दो फॉर्मूले पेश किए। पहला फॉर्मूला ढाई-ढाई साल का सीएम पद का था। दूसरा अहम पदों के साथ डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाना। बताया जाता है कि शिवकुमार पहले फॉर्मूले के लिए तैयार दिखे लेकिन उन्होंने पहले ढाई साल सीएम बनने की शर्त लगा दी।

सीएम पद की जोर-आजमाइश में भारी पड़े सिद्दारमैया

हालांकि, इस फॉर्मूले पर बात नहीं बनी। सूत्र बताते हैं कि खड़गे के काफी समझाने-बुझाने के बाद शिवकुमार अहम विभागों के साथ डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए हैं। यानी अब कर्नाटक में सीएम पद को लेकर दोनों नेताओं के बीच चल रही खींचतान के अध्याय का अब समापन हो गया। रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि 20 मई यानी शनिवार को सीएम पद के लिए सिद्दारमैया एवं डिप्टी सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार को शपथ दिलाया जाएगा। कर्नाटक में सीएम पद को लेकर दोनों नेताओं में हुई जोर-आजमाइश में सिद्दारमैया भारी पड़ गए। यहां हम समझेंगे कि शिवकुमार पर सिद्दारमैया कैसे भारी पड़ गए-

End Of Feed