होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

Bangladesh New Chief Justice: कौन हैं रेफात अहमद, जो बने बांग्लादेश के नए चीफ जस्टिस

Bangladesh: बांग्लादेश में बड़े राजनीतिक उलटफेर के बाद अब न्यायपालिका में फेरबदल देखने को मिला है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनाया, जिसके बाद चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन इस्तीफा देने को मजबूर हुए। इस बीच सैयद रेफात अहमद ने बांग्लादेश के नए प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। आपको उनके बारे में बताते हैं।

New Chief Justice of Bangladesh Syed Refaat Ahmed New Chief Justice of Bangladesh Syed Refaat Ahmed New Chief Justice of Bangladesh Syed Refaat Ahmed

कौन हैं बांग्लादेश के नए चीफ जस्टिस?

Who is Syed Refaat Ahmed: बांग्लादेश के नए प्रधान न्यायाधीश (Chief Justice of Bangladesh) के रूप में सैयद रेफात अहमद ने शपथ ले ली है। यानी अब इस देश के न्यायपालिका की कमान रेफात अहमद के हाथों में है। बांग्लादेश में पहले सरकार बदली और अब चीफ जस्टिस भी बदल गए हैं। सैयद रेफात अहमद ने रविवार को बांग्लादेश के नए प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इससे एक दिन पहले ओबैदुल हसन ने प्रधान न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया था। न्यायमूर्ति हसन के अलावा शीर्ष अदालत की अपीलीय डिवीजन के पांच न्यायाधीशों ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था। आपको इस लेख में सैयर रेफात अहमद के बारे में बताते हैं।

बांग्लादेश के 25वें मुख्य न्यायाधीश हैं रेफात अहमद

सैयद रेफात अहमद बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान और 25वें मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्होंने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के हाई कोर्ट डिवीजन और अपीलीय डिवीजन में काम किया था। रेफात अहमद के पिता सैयद इश्तियाक अहमद बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल थे र उनकी माता सूफिया अहमद बांग्लादेश की नेशनल प्रोफेसर और ढाका विश्वविद्यालय में इस्लामिक इतिहास और संस्कृति की प्रोफेसर थीं। बांग्लादेश के नए चीफ जस्टिस का जन्म 28 दिसंबर 1958 को हुआ था।

रेफात अहमद ने ऑस्फोर्ड से की है पढ़ाई

बांग्लादेश के नए चीफ जस्टिस सैयद रेफात अहमद ने ढाका विश्वविद्यालय से लॉ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वाधम कॉलेज से न्यायशास्त्र में कला ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी ) की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी से पीजी और पीएचडी किया।

End Of Feed