Systematic Investment Plan: एसआईपी टॉप अप के क्या लाभ हैं?

सिस्टेमिक निवेश योजना (SIP) का टॉप-अप फीचर वह टूल है जिससे म्यूचुअल फंड निवेशक अपनी बदलती आय के मुताबिक अपने निवेश को एडजस्ट कर सकते हैं। इस फीचर के साथ, आप ऑटोमैटिकली अपनी एसआईपी इंस्टालमेंट को बढ़ा सकते हैं, और ऐसा या तो तय राशि या फिर हर वर्ष के लिए एक प्रतिशत के तौर पर किया जा सकता है।

सिस्टेमिक निवेश योजना

हमारे फाइनेंशियल लक्ष्यों को प्राप्त करने में निवेश की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन, इंफ्लेशन के कारण रहन-सहन की बढ़ती लागत के कारण आप फाइनेंशियली अस्थिर हो सकते हैं। हालांकि इस स्थिति को रोकना नामुमकिन ही है, लेकिन नियमित प्लानिंग तथा निवेश करने से आपको फाइनेंशियली स्थिर बने रहने में मदद मिल सकती है। अपनी आय में बढ़ोतरी के साथ अपने निवेश को भी बढ़ाने से आपके वैल्थ-क्रिएशन की कोशिशों को और अधिक बूस्ट मिल सकता है।

सिस्टेमिक निवेश योजना (SIP) का टॉप-अप फीचर वह टूल है जिससे म्यूचुअल फंड निवेशक अपनी बदलती आय के मुताबिक अपने निवेश को एडजस्ट कर सकते हैं। इस फीचर के साथ, आप ऑटोमैटिकली अपनी एसआईपी इंस्टालमेंट को बढ़ा सकते हैं, और ऐसा या तो तय राशि या फिर हर वर्ष के लिए एक प्रतिशत के तौर पर किया जा सकता है। हालांकि 10% वार्षिक एसआईपी टॉप-अप की सलाह दी जाती है, लेकिन आप अपने फाइनेंस की समीक्षा कर सकते हैं ताकि यह फैसला कर सकें कि कितनी राशि आपके लिए ठीक है। उदाहरण के लिए, यदि आप 10% टॉप-अप के साथ 2023 में 1000/- रुपए की एसआईपी के साथ शुरुआत करते हैं, तो वर्ष 2024 में आपकी एसआईपी इंस्टालमेंट बढ़कर 1100/- रुपए तथा 2025 में यह 1210/- रुपए हो जाएगी। अब क्योंकि हम जानते हैं कि एसआईपी टॉप-अप किस तरह से काम करती है, आइये इस बात पर विचार करते हैं कि इससे आपको तथा आपके फाइनेंस के संबंध में किस तरह से लाभ मिल सकता है।

आपका निवेश ऑटोमैटिकली बढ़ जाता है

अपनी आय में बढ़ोतरी के बावजूद, निवेशक अपने एसआईपी निवेश को पहले जैसे ही बनाए रखते हैं। इस अतिरिक्त राशि का जब निवेश नहीं किया जाता है, तो उसके साथ गलत ढंग से मैनेज करने का जोखिम जुड़ जाता है या इसका इस्तेमाल अतिरिक्त खर्चों को कवर करने के लिए किया जा सकता है। साथ ही, आपके खर्च लगातार बढ़ते रहते हैं और आपके निवेश के साथ ऐसा नहीं होता है तथा संभवतः आपका निवेश आपकी भविष्य की जरूरतों के लिए अपर्याप्त हो सकता है। और ऐसी स्थिति में, आपकी आय में बढ़ोतरी के अनुपात में आपके निवेश को ऑटोमैटिकली बनाए रखने में टॉप-अप फीचर काम में आता है।

End Of Feed