635 कमरे, 34 गुंबद, 300 सीसीटीवी कैमरे...तेलंगाना के नए सचिवालय की भव्यता हैरान कर देगी

यह सचिवालय महज 26 महीने में बनकर तैयार हो गया है। इसकी एक से बढ़कर एक खासियतें आपको हैरान जरूर करेंगी। आपको बता रहे हैं इससे जुड़ी हर जानकारी।

तेलंगाना का नया सचिवालय

Telangana New Secretariat: तेलंगाना में रिकॉर्ड समय में भव्य सचिवालय तैयार हो गया है। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने रविवार को इसका उद्घाटन किया। इसकी भव्यता देखते ही बनती है। इसे अगर देश का सबसे भव्य सचिवालय कहा जाए तो गलत नहीं होगा। सामान्य तौर पर ऐसे भवन को बनने में करीब 5 साल का वक्त लगता है। लेकिन यह सचिवालय महज 26 महीने में बनकर तैयार हो गया है। इसकी एक से बढ़कर एक खासियतें आपको हैरान जरूर करेंगी।

संयुक्त आंध्र प्रदेश के पुराने सचिवालय में थी कई दिक्कतें

तेलंगाना राज्य के गठन के बाद सीएम केसीआर के नेतृत्व वाली पहली सरकार ने तत्कालीन संयुक्त आंध्र प्रदेश के सचिवालय भवन से नए राज्य का प्रशासन शुरू किया था। हालांकि, पुराने राज्य सचिवालय में पर्याप्त सुविधाओं की कमी थी और कर्मचारियों और यहां आने वालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बार-बार छत का गिरना, शॉर्ट-सर्किट, अच्छी कैंटीन के लिए जगह की कमी, पार्किंग सुविधाओं की कमी, प्रशासनिक समस्याएं और विभागों के बीच समन्वय की कमी बड़े मुद्दे थे। इसे ध्यान में रखते हुए केसीआर ने एक नया सचिवालय बनाने का फैसला लिया था।

End Of Feed