देशभर में झटके लेकिन मध्य प्रदेश में चमत्कार, जानिए BJP के 'मिशन 29' के सफल होने की इनसाइड स्टोरी

बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के कॉन्सेप्ट पर सबसे पहले काम कुशाभाऊ ठाकरे ने शुरू किया था। इस कॉन्सेप्ट को बीजेपी के अध्यक्ष रहने के दौरान अमित शाह ने मिशन मोड पर आगे बढ़ाने का फैसला किया।

मध्य प्रदेश में बीजेपी का सफल मिशन

Mission-29 Success in Madhya Pradesh: केंद्र में नई सरकार का गठन हो चुका है लेकिन चुनाव के परिणामों का विश्लेषण लगातार चल रहा है। पूरे देश में ही ये चर्चा का विषय है कि एक ओर जहां हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा, वहीं मध्य प्रदेश में ऐसा क्या चमत्कार हुआ कि सभी 29 लोकसभा सीटें बीजेपी की झोली में आ गिरीं। इतना ही नहीं कमलनाथ का गढ़ मानी जा रही छिंदवाड़ा सीट भी एक लाख से ज्यादा वोट से बीजेपी के हिस्से आई। यह चमत्कार हुआ कैसे, इसे ‌समझने के लिए अब से ठीक दो साल पीछे चलते हैं। 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम की शुरुआत की थी। मध्य प्रदेश वह राज्य था, जहां पर बीजेपी संगठन ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य सबसे बेहतर हासिल किया।

कुशाभाऊ ठाकरे ने की थी शुरुआत

दरअसल, बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के कॉन्सेप्ट पर सबसे पहले काम कुशाभाऊ ठाकरे ने शुरू किया था। इस कॉन्सेप्ट को बीजेपी के अध्यक्ष रहने के दौरान अमित शाह ने मिशन मोड पर आगे बढ़ाने का फैसला किया। 2014 के बाद से बीजेपी बूथ मजबूत करने के अभियान को आगे बढ़ाने में जुटी हुई थी। 27 जून 2023 में राष्ट्रीय अभियान के तौर पर इसे शुरू किया गया और शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से की गई। यहां पर 3000 बूथ कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया। इन्हीं कार्यकर्ताओं को पूरे देश में जा-जाकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देनी थी। इसके पीछे उद्देश्य यह था कि अगर बूथ जीत लिया तो चुनाव जीत लिया।

60 फीसदी से ऊपर रहा वोट शेयर

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि ये चुनाव प्रबंधन का हिस्सा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल बताते हैं कि मध्य प्रदेश बीजेपी संगठन ने बूथ स्तर पर गंभीरता से काम किया, जिसका परिणाम है कि 29वीं सीट छिंदवाड़ा भी बीजेपी की झोली में आई। पूरे देश में मध्य प्रदेश इकलौता राज्य है, जहां पर सभी 29 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश बीजेपी ने गुजरात और त्रिपुरा के आस पास वोट शेयर हासिल किया। जो 60% के ऊपर है। ये लक्ष्य कभी असंभव माना जाता था। इतना ही नहीं विधानसभा वार देखा जाए तो बीजेपी ने 207 विधानसभाओं में लीड हासिल की।

End Of Feed