US Election 2024: ये 7 राज्य तय करेंगे कमला-ट्रंप की हार और जीत, सर्वे और रेटिंग में करीबी हुआ मुकाबला

US Presidential Election 2024: पूरे अमेरिका में मतदाताओं का क्या मूड है। इसे जानने के लिए दो ताजा सर्वे सामने आए हैं। इन दोनों ही सर्वे में ट्रंप और हैरिस के बीच क्लोज फाइट यानी कांटे का मुकाबला बताया गया है। यानी जीत का पलड़ा किस ओर झुकेगा यह अंतिम समय में ही तय हो पाएगा। इस ताजा सर्वे ने उम्मीदवारों से लेकर मतदाताओं दोनों की धड़कनें तेज कर दी हैं।

अमेरिका में पांच नवंबर को डाले जाएंगे वोट।

मुख्य बातें
  • अमेरिका में पांच नवंबर को डाले जाएंगे राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट
  • चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप और डेमोक्रेट हैरिस के बीच टक्कर
  • चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है, कांटे का है मुकाबला

US Presidential Election 2024: दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश अमेरिका अपना 47वां राष्ट्रपति चुनने के लिए मंगलवार को मतदान करने जा रहा है। मुकाबला डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। इस चुनाव की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अमेरिका का अगला राष्ट्रपति ट्रंप बनेंगे या हैरिस, इसे हर कोई जानना चाहता है। हालांकि, अब तक के सर्वे, रेटिंग और रुझान यही बता रहे हैं कि दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबला कांटे का है। टक्कर बहुत करीबी हो गई है। फाइट नेक टू नेक है। राज्यों में एक दूसरे से लीड का जो अंतर था वह सिकुड़ गया है। यानी चुनाव प्रचार के इस अंतिम दौर में मतदाताओं को अपनी तरफ रिझाने वाले उम्मीदवार के हाथ जीत की बाजी लगेगी। इसे देखते हुए कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वोटरों के दिल और दिमाग में अपनी छाप छोड़ने के लिए वे ताबड़तोड़ रैलियां और तीखे जुबानी हमले कर रहे हैं।

हर मोर्चे पर लड़ी जा रही चुनावी जंग

हर वर्ग, अमेरिकी और गैर-अमेरिकी सभी तरह के मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने का मौका कोई भी अपने हाथ से जाने नहीं दे रहा। उम्मीदवारों के समर्थन में सेलेब्रिटीज ने अपनी लामबंदी तेज कर दी है। जेनिफर लोपेज, अर्नोल्ड श्वेजनागर ने अपने समर्थकों से हैरिस को वोट करने की अपील की है तो स्पेस लिजेंड बज एल्ड्रिन ने ट्रंप पर भरोसा जताया है। बहरहाल, चुनावी जंग हर मोर्चे पर लड़ी जा रही है। व्हाइट हाउस में पहुंचने की दौड़ लगा रहे उम्मीदवारों का अब पूरा फोकस उन सात बैटल ग्राउंड या स्विंग स्टेट्स पर हो गया है जहां के मतदाताओं का फैसला दोनों उम्मीदवारों की जीत और हार तय करेगा। ये सात राज्य हैं अरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना, पेन्सिलवेनिया और विस्कॉन्सिन। इन राज्यों को जीतने के लिए दोनों उम्मीदवार रात-दिन एक किए हुए हैं। ये सात राज्य चुनौती भरे इसलिए हैं क्योंकि इन राज्यों के मतदाताओं के बारे में कुछ साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है कि इनका मत किसे जाएगा। इनके बारे में कहा जाता है कि ये जिस भी पाले में खड़े हो जाएं उसका पलड़ा भारी कर देते हैं।

End Of Feed