Trump Again: आसान नहीं होगी 'ट्रंप' की राह, मध्यपूर्व और पूर्वी यूरोप से मिलेगीं सीधी चुनौतियां

US President Donald Trump: इस साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप के मिजाज और तेवरों में वो तल्खी नहीं देखी गयी, जिसके लिए अमूमन वो जाने जाते रहे है। अपनी छवि के विपरीत वो पूरे चुनावी अभियान के दौरान लगभग संयमित और मार्यादित ही दिखे।

शानदार रहा ट्रंप का इमेज मेकओवर

US President Donald Trump: साल 2025 के आगाज के साथ ही अमेरिकी सत्ता सदन में डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद की कुर्सी संभालेंगे, उनके पहली बार राष्ट्रपति बनने से पहले ही दुनिया के ज्यादातर लोग उनके मिजाज से वाकिफ हो चुके थे। उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में कैमियों रोल करते हुए देखा गया, डब्ल्यूडब्ल्यूई की नूरा कुश्ती में वो अक्सर लोगों के ध्यान अपनी ओर खींचते दिखाई देते थे। उन्हें ज्यादातर पागल, सनकी, दिलफेंक, विदूषक और गुस्सैल कारोबारी वाली छवि में देखा गया। उनके पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के समापन के अवसर हुई कैपिटल हिल हिंसा को शायद ही कोई भुला पाए। उन्हें करीब से जानने वाले लोग बताते है कि उनकी खामी ही उनकी ताकत है। उनमें नाफरमानी और मुखालफत सहने का जज्बा नहीं है।

शानदार रहा ट्रंप का इमेज मेकओवर

धीर-गंभीर दिखने के साथ ही उनके भाषणों में आक्रामकता की बजाए ठहराव दिखा, अपनी बात रखने की जगह वो अमेरिकी रियाया की बातें सुनने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते नज़र आये। कुल मिलाकर उनका इमेज मेकओवर ऐसा रहा कि जनता को लगे उन्हें जमीनी और सियासी मुद्दों के गहरी समझ है, इसका सीधा असर चुनावी नतीजों में साफ दिखा।

End Of Feed