होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दो अप्रैल से लागू होने जा रहा 'ट्रंप टैरिफ', दुनिया के कारोबार पर होगा असर, भारत भी अछूता नहीं, ये सेक्टर होंगे प्रभावित

Trump Tarrif War : अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा खरीदार देश है। वह अंडे से लेकर मर्सिडीज कार तक खरीदता है। खरीद का उसका दायरा बहुत बड़ा है। कई देशों की अर्थव्यवस्था काफी हद तक अमेरिकी खरीद पर निर्भर है। रिपोर्टों के मुताबिक साल 2023 में अमेरिका ने दुनिया भर से 3.17 खरब डॉलर मूल्य के वस्तुएं एवं उत्पाद आयात किए।

Donald TrumpDonald TrumpDonald Trump

ट्रंप के टैरिफ वार का दुनिया पर होगा असर।

Trump Tarrif War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ 'हथियार' दो अप्रैल से लागू हो जाएगा। ट्रंप के इस टैरिफ वार से दुनिया का कोई देश नहीं बचेगा। इसकी चपेट में पांचों महाद्वीप आ गए हैं। इस टैरिफ के प्रभावी होने के बाद इसका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा। खास बात यह है कि ट्रंप के इस टैरिफ वार से भारत भी नहीं बचा है। यह अलग बात है कि इससे राहत पाने के लिए भारत और अमेरिका के बीच बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं निकला है। ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह किसी देश को रियायत देने नहीं जा रहे हैं। दो अप्रैल से अमेरिका में आयात होने वाली अलग-अलग वस्तुओं एवं उत्पादों पर 10 से 25 फीसद तक टैरिफ प्रभावी हो जाएगा।

उन्होंने कहा, 'यह बिना अपवाद के सभी देशों पर लागू होगा।' रविवार को एयरफोर्स वन में मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, 'सभी देश...उन सभी देशों पर यह टैरिफ लागू होगा जिनकी हम बात कर रहे हैं। किसी के लिए कोई रियायत नहीं है।' रिपोर्टर ने सवाल किया कि उन देशों खासकर ऐसे 10-15 मुल्क जिनका अमेरिका के साथ व्यापार संतुलन सबसे ज्यादा है, क्या उन पर यह टैरिफ लगेगा? हालांकि, ट्रंप ने जोर देकर कहा कि यह टैरिफ बहुत ही 'विनम्र स्वभाव' वाला होगा। भारत का नाम लिए बगैर ट्रंप ने कहा कि 'आप कुछ खास देशों में जाएं, आप एशिया के हर देश को देखें। कारोबार में इन देशों ने अमेरिका के साथ क्या किया है। मैं यह नहीं कहूंगा कि किसी ने हमारे साथ बराबरी का व्यवहार किया है लेकिन हम उनके साथ बहुत ही विनम्रता से पेश होने जा रहे हैं।'

Partner

टैरिफ को हथियार क्यों बना रहे ट्रंप?

अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा खरीदार देश है। वह अंडे से लेकर मर्सिडीज कार तक खरीदता है। खरीद का उसका दायरा बहुत बड़ा है। कई देशों की अर्थव्यवस्था काफी हद तक अमेरिकी खरीद पर निर्भर है। रिपोर्टों के मुताबिक साल 2023 में अमेरिका ने दुनिया भर से 3.17 खरब डॉलर मूल्य के वस्तुएं एवं उत्पाद आयात किए। यानी यह दुनिया में आयाता होने वाली सामग्रियों में यह हिस्सा 13 प्रतिशत से ज्यादा है। ट्रंप का कहना है कि इन देशों के उत्पादों पर अमरिका बहुत कम टैरिफ लगाता है लेकिन ये देश अपने यहां उसके उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाते हैं। ये अब नहीं चलेगा। ट्रंप उतना ही टैरिफ इन देशों के उत्पादों पर लगाने जा रहे हैं जितना कि ये देश उनके उत्पादों पर लगाते हैं। नया टैरिफ लगने के बाद अमेरिका में इन देशों के उत्पादों की कीमत बढ़ जाएगी। कीमत बढ़ने से अमेरिकी लोग अमेरिकी उत्पादों को खरीदने के लिए आगे आएंगे।

End Of Feed