BRICS का रास्ता भारत से होकर गुजरता है, एर्दोगन को समझ में आ गई बात, UN में कश्मीर का नाम तक नहीं लिया

Erdogan UN Speech : कश्मीर मुद्दे पर पहले ही अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान को तुर्किये से एक उम्मीद रहती है लेकिन वह बची-खुची उम्मीद भी एर्दोगन ने इस बार समाप्त कर दी है। मुस्लिम जगत में तुर्किये ही है जो कश्मीर मसले पर उसका मजबूती से समर्थन करता आ रहा था। सऊदी अरब, यूएई जैसे मुस्लिम देश पहले ही उसे अकेला छोड़ चुके हैं। चूंकि, तुर्किए आर्थिक रूप से संपन्न और नाटो का सदस्य देश है।

Turkey's Erdogan

यूएन में स्पीच देते तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन।

मुख्य बातें
  • संयुक्त राष्ट्र में 2019 से लगातार कश्मीर मुद्दे को उठाते आए हैं तुर्किए के रा्ष्ट्रपति एर्दोगन
  • इस बार उन्होंने अपनी स्पीच में कश्मीर का जिक्र नहीं किया, पाकिस्तान को लगा झटका
  • समझा जाता है कि ब्रिक्स में शामिल होने के लिए भारत को खुश करना चाहते हैं एर्दोगन

Erdogan UN Speech : साल में पाकिस्तानियों को खुशी मनाने और ताली पीटने का एक मौका उस समय मिलता है जब तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन संयुक्त राष्ट्र में अपनी स्पीच देते हैं। हर बार की तरह इस बार भी एर्दोगन यूएन आए और सत्र को संबोधित किया। वे तमाम मुद्दों, समस्याओं और चुनौतियों पर बोले लेकिन कश्मीर का जिक्र नहीं किया। वह कश्मीर पर एक शब्द भी नहीं बोले। यह बात पाकिस्तानियों को बहुत अखरी है। कश्मीर पर एर्दोगन के न बोलने से पाकिस्तानियों में भारी छटपटाहट और उनमें एक तरह की बेचैनी देखी जा रही है। वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी एर्दोगन को कश्मीर पर बोलना और भारत पर सवाल खड़े करने चाहिए थे।

2019 से लगातार यूएन में कश्मीर का जिक्र किया

लेकिन एर्दोगन भी खिलाड़ी आदमी हैं। उन्होंने अपने इस संबोधन से कश्मीर को ऐसे गायब किया जैसे गदहे के सिर से सींग गायब होती है। अपने 36 मिनट 40 सेकेंड की स्पीच में तुर्किए के राष्ट्रपति ने इजरायल, फिलिस्तीन, गाजा और तमाम मुद्दों पर तो अपनी बात रखी लेकिन कश्मीर और भारत का नाम नहीं लिया। यह वही एर्दोगन हैं जो 2019 से लगातार यूएन के इस मंच पर कश्मीर का जिक्र करते और यह मुद्दा उठाते आए हैं। 2019 के बाद 2023 तक ऐसा कोई साल नहीं बाता जब इन्होंने कश्मीर पर बात नहीं की हो। एर्दोगन यूएनएससी के प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की मांग कर चुके हैं। यूएन जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के बाद तुर्किये ही कश्मीर मुद्दे को जोर-शोर से उठाता रहा है। कश्मीर पर तुर्किये की बयानबाजी नई दिल्ली और अंकारा के संबंधों पर भारी पड़ती आई है। दोनों देशों के रिश्तों में वह रवानगी और गर्मजोशी नहीं रही है जो भारत के अन्य मुस्लिम देशों के साथ हैं।

पाकिस्तान को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता

दरअसल, कश्मीर मुद्दे पर पहले ही अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान को तुर्किये से एक उम्मीद रहती है लेकिन वह बची-खुची उम्मीद भी एर्दोगन ने इस बार समाप्त कर दी है। मुस्लिम जगत में तुर्किये ही है जो कश्मीर मसले पर उसका मजबूती से समर्थन करता आ रहा था। सऊदी अरब, यूएई जैसे मुस्लिम देश पहले ही उसे अकेला छोड़ चुके हैं। चूंकि, तुर्किए आर्थिक रूप से संपन्न और नाटो का सदस्य देश है, ऐसे में वह कोई बात कहता है तो दुनिया एक बार उसकी बात पर गौर भी कर ले लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई है कि कोई भी देश उसे गंभीरता से नहीं लेता। उसकी हालत बेगाने शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी हो गई है। उसे कोई पूछ नहीं रहा। वह अपने भिखारियों और आईएमएफ से मिले नए कर्ज को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। अब कश्मीर मुद्दे पर एर्दोगन की बेरुखी से उसे बहुत बड़ा झटका लगा है।

और यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव: कांग्रेस में मचा घमासान, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 13 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

आखिर कैसे हुआ एर्दोगन का हृदय परिवर्तन

यूएन में एर्दोगन की स्पीच में कश्मीर का जिक्र न होने से जितने परेशान पाकिस्तानी हैं, कुछ उसी तरह की हैरानी भारत में भी हुई। एर्दोगन अगर कश्मीर पर बोलते तो यह भारत के लिए कोई नई चीज नहीं होती। उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कश्मीर पर उनका न बोलना हैरानी भरा रहा है। अब बात हो रही है कि आखिरकार एर्दोगन का यह हृदय परिवर्तन कैसे हो गया। आखिर ऐसा क्या हो गया कि इस बार बिना कश्मीर का जिक्र किए बगैर उनकी यूएन की स्पीच पूरी हो गई? तो इसके पीछे भी एक वजह बताई जा रही है। वह वजह है ब्रिक्स। दरअसल, तुर्किए ब्रिक्स का सदस्य बनना जाता है। ब्रिक्स में पांच देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं और इस समूह में इस साल चार अन्य देशों ईरान, मिस्र, इथियोपिया और यूएई को शामिल किया गया है। तुर्किए भी इस समूह में शामिल होना चाहता है लेकिन वह ब्रिक्स में तभी शामिल हो सकता है जब भारत इसके लिए तैयार हो। इसमें शामिल होने के लिए भारत की रजामंदी जरूरी है।

तो मसला कश्मीर नहीं व्यापार का है

दरअसल, ब्रिक्स में शामिल होने पर तुर्किए को अपना कारोबार और व्यापार बढ़ाने का एक बड़ा मंच मिलेगा। उसकी कमाई होगी लेकिन भारत के अगर नाराज रहेगा तो उसकी हसरत पूरी नहीं हो सकती। वैसे भी दुनिया में भारत का दबदबा और रसूख जिस तरीके से बढ़ा है और भारत की आर्थिक तरक्की जिस रूप में हो रही है, उसका फायदा तुर्किये भी उठाना चाहता है। एर्दोगन को समझ में आ चुका है कि भारत के साथ अनबन और गतिरोध में नहीं बल्कि दोस्ती में ही उनकी भलाई है। असली मसला मुस्लिम उम्मा या कश्मीर का नहीं बल्कि तिजारत, खजूर यानी पैसे का है। एक बात और यहां गौर करने वाली है कि यूएन की बैठक से इतर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की मुलाकात एर्दोगन से हुई। इस मुलाकात पर शहबाज शरीफ ने जो पोस्ट किया, वह देखने लायक है। इस पोस्ट से पता चलेगा कि खुद पाकिस्तानी पीएम के लिए गाजा का मुद्दा ज्यादा अहम है। शहबाज ने लिखा है कि एर्दोगन से मुलाकात हुई और उनके साथ जो चर्चा हुई उसमें गाजा विशेष रूप से शामिल रहा। जब पाकिस्तानी हुक्मरानों के लिए कश्मीर कोई महत्व नहीं रखता तो दूसरे अपने हाथ क्यों जलाएंगे?

यह भी पढ़ें- पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री, फुमियो किशिदा की लेंगे जगह

कश्मीर की रट लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा

तुर्किये के दिल में कश्मीर और पाकिस्तानियों के लिए अगर इतना ही प्यार है तो हमेशा की तरह वह इस बार भी यूएन के मंच पर अपनी पुरानी टेप चलाता। एर्दोगन कश्मीर का जिक्र कर पाकिस्तानियों की फिजूल की वाहवाही लूटते लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की। उन्हें समझ में आ गया है कि कश्मीर की रट लगाने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। ब्रिक्स में अगर शामिल होना है तो भारत की नाराजगी दूर करनी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited