अपनी ट्रेमबिटा मिसाइल अपग्रेड कर रहा यूक्रेन, दायरे में आएगा क्रेमलिन, निशाने पर होंगे पुतिन

Russia Ukraine War: टेलिग्राफ यूके की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ।.रूस की राजधानी मास्को तक मार करने के लिए यूक्रेन अपनी क्रूज मिसाइल ट्रेमबिटा को अपग्रेड कर रहा है। अभी इस क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता 145 किलोमीटर है लेकिन इसका अपग्रेडेड वर्जन 650 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकेगा।यूक्रेन इस मिसाइल का अपग्रेडेड वर्जन अगर तैयार कर लेता है।

अपनी क्रूज मिसाइल ट्रेमबिटा को अपग्रेड कर रहा यूक्रेन।

Russia Ukraine War: आने वाले 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभाल लेंगे। राष्ट्रपति बनते ही उनके सामने जो बड़े मुद्दे होंगे। उनमें रूस-यूक्रेन युद्ध भी है।चूंकि ट्रंप यह युद्ध बंद कराने की बात कह चुके हैं।ऐसे में वह सीजफायर या पीस डील के लिए पहल कर सकते हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी संकेत दिया है कि युद्ध खत्म करने के लिए। ट्रंप के साथ बातचीत करने में उन्हें कोई परेशान नहीं है।लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी क्या ऐसा सोचते हैं? युद्ध रोकने के लिए वह क्या किसी शांति समझौते की पहल करेंगे। यूक्रेन की सैन्य तैयारियों को देखते हुए फिलहाल ऐसा तो नहीं लगता।इसकी एक वजह भी है।एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन अपनी एक ऐसी मिसाइल तैयार करने में तेजी से जुटा है।जो मास्को तक मार कर सकती है।

क्रूज मिसाइल है ट्रेमबिटा

टेलिग्राफ यूके की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस की राजधानी मास्को तक मार करने के लिए यूक्रेन अपनी क्रूज मिसाइल ट्रेमबिटा को अपग्रेड कर रहा है। अभी इस क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता 145 किलोमीटर है लेकिन इसका अपग्रेडेड वर्जन 650 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकेगा।यूक्रेन इस मिसाइल का अपग्रेडेड वर्जन अगर तैयार कर लेता है। तो दो बड़ी बातें यूक्रेन के पक्ष में जाएंगी।एक तो उसके पास अपनी मिसाइल होगी जो कि रूस के अंदरूनी इलाकों तक मार कर सकेगी।दूसरा लॉन्ग रेंज की मिसाइलों के लिए उसे अमेरिका और नाटो देशों पर निर्भर नहीं रहना होगा।.इस मिसाइल की रेंज में मास्को स्थित क्रेमलिन जहां पुतिन बैठते हैं और रूस के अन्य महत्वपूर्ण सैन्य एवं कारोबारी प्रतिष्ठान आ जाएंगे।यह मिसाइल यूक्रेन के लिए एक मजबूत डेटरेंट का काम करेगी।

तेजी से उन्नत कर रहा अपनी मिसाइल

जाहिर है कि इस मिसाइल के तैयार हो जाने के बाद।पुतिन यूक्रेन की रेंज में आ जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन इस क्रूज मिसाइल को उन्नत बनाने के लिए तेजी से काम पर लगा है।युद्ध जिस तरह से आगे खिंच रहा है। और रूस जिस तेजी और आक्रामकता से युद्ध में आगे बढ़ रहा है। उसे देखते हुए यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों की जरूरत महसूस हो रही है। यूक्रेन के पास लंबी दूरी की मिसाइलें होंगी तो वह हथियारों का उत्पादन करने वाली रूसी कंपनियों को निशाना बनाकर मास्को की युद्ध की तैयारियों को पटरी पर उतार सकता है।

End Of Feed