यूपी उपचुनाव में सीट बंटवारे पर नहीं बन पा रही बात, सीटें नहीं मिलने पर चुनाव से किनारा कर सकती है कांग्रेस

UP Assembly By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं। ये नौ सीटें हैं करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कटेहरी (अंबेडकर नगर), गाजियाबाद, सिसामऊ (कानपुर), मझावन (मिर्जापुर), फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़) और कुंदरकी (मुरादाबाद)। ये सीटें लोकसभा चुनाव 2024 में विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं

23 नवंबर को आएंगे यूपी उपचुनाव के नतीजे।

UP Assembly By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ( सपा) के बीच सींट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है। समाजवादी पार्टी ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और वह दो सीटें गाजियाबाद और खैर देने की पेशकश कर रही है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं है। वह अपने लिए कम से कम पांच सीटें चाहती है। खास बात यह है कि सपा ने उन दो सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं जिन पर कांग्रेस अपना दावा कर रही थी। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि सपा यदि सीटें नहीं देती है तो कांग्रेस उपचुनाव से किनारा भी कर सकती है। जाहिर है कि इससे दोनों दलों के रिश्तों में खटास आएगी।

9 सीटों पर 13 नवंबर को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं। ये नौ सीटें हैं करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कटेहरी (अंबेडकर नगर), गाजियाबाद, सिसामऊ (कानपुर), मझावन (मिर्जापुर), फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़) और कुंदरकी (मुरादाबाद)। ये सीटें लोकसभा चुनाव 2024 में विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं। इन सीटों के चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। मिल्कीपुर में अभी उपचुनाव नहीं हो रहा है। भाजपा ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं और एक सीट उसने आरएलडी को दी है।

End Of Feed