UP By Election: 10 प्वाइंट में समझिए बीजेपी की वो रणनीति, जिसने भेद दिया अखिलेश का 'चक्रव्यूह'; जीत लिया यूपी का सेमीफाइनल

UP By Election: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने गाजियाबाद, कटेहरी, कुंदरकी, फूलपुर, मझवां, और खैर सीटों पर जीत हासिल की है। साथ ही उसकी सहयोगी पार्टी आरएलडी मीरापुर उपचुनाव में जीत हासिल की है।

यूपी उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

UP By Election: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी ने 9 में से सात सीटों पर कब्जा जमाया है, जिसमें से वो सीट भी शामिल है, जहां पिछले कई चुनावों में बीजेपी नहीं जीती थी। करहल जैसी सपा के गढ़ वाली सीट पर भी कई बार बीजेपी आगे हुई थी। 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे इस उपचुनाव में बीजेपी ने ऐसी रणनीति बनाई कि लोकसभा जीत से उत्साहित अखिलेश यादव का चक्रव्यूह धवस्त हो गया।

बीजेपी ने कैसे जीता यूपी उपचुनाव

वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जाने वाले इस चुनाव ने भाजपा संगठन और सरकार के बेहतर समन्वय के कारण जीत की पटकथा लिखने में कामयाब हुई है। बीजेपी की रणनीति का ही कमाल रहा है कि कुछ महीनों पहले लोकसभा में सपा से पिछड़ने वाली भाजपा, उपचुनाव में ऐसी निकली कि सपा देखती रह गई।

End Of Feed