समुद्र से पहरेदारी, इजरायल की सुरक्षा में भूमध्य सागर में मचल रहा अमेरिका का सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट करियर

USS Gerald R Ford : यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड अमेरिकी नौसेना का सबसे आधुनिक एवं नया एयरक्रॉफ्ट करियर है। इसकी ताकत एवं आकार के आगे दुनिया के अन्य एयरक्राफ्ट करियर बौने हैं। यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड दुनिया का सबसे लंबा एयरक्राफ्ट करियर है। इसकी लंबाई 337 मीटर, चौड़ाई 78 मीटर और ऊंचाई 76 मीटर है। यह कुतुब मीनार से भी ऊंचा है।

America Aircraft USS Gerald R Ford

अमेरिका ने अपने विमान वाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड को भूमध्य सागर में तैनात किया है।

USS Gerald R Ford : इजरायल और हमास के बीच लड़ाई गुरुवार को छठवें दिन में प्रवेश कर गया। इजरायल में अब तक 1,200 लोगों की मौत हुई है। जबकि गाजा में कम से कम 1,100 लोगों के मारे जाने की खबर है। गाजा पर इजरायल के हवाई हमले जारी हैं। इजरायल के बम हमलों में गाजा सिटी का अधिकांश हिस्सा मलबे में बदल गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस आतंकवादी संगठन का प्रत्येक सदस्य अब उनके लिए 'डेडमैन' है। हमास के खिलाफ इस लड़ाई में इजरायल को अमेरिका का पूरा साथ मिल रहा है। अमेरिकी हथियार इजरायल पहुंच चुके हैं।

एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस आइजनआवर भी रवाना

हमास के खिलाफ इजरायल के सैन्य अभियान में किसी तरह का कोई अड़चन न आए और कोई बाहरी शक्ति इस लड़ाई में दखल न दे, इसके लिए अमेरिका ने अपने दो बड़े एयरक्राफ्ट को भूमध्य सागर में तैनात कर दिया है। यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड पहले ही भूमध्य सागर में पहरेदारी कर रहा है जबकि दूसरा एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस आइजनआवर भूमध्य सागर के लिए रवाना हो गया है। अमेरिकी की ओर से जंगी जहाजों का बेड़ा भेजना इस बात का संकेत है कि यदि कोई अन्य देश या कोई और आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में आगे आता है तो उसे वह निशाना बनाएगा।

कितना ताकतवर है यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड

यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड अमेरिकी नौसेना का सबसे आधुनिक एवं नया एयरक्रॉफ्ट करियर है। इसकी ताकत एवं आकार के आगे दुनिया के अन्य एयरक्राफ्ट करियर बौने हैं। यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड दुनिया का सबसे लंबा एयरक्राफ्ट करियर है। इसकी लंबाई 337 मीटर, चौड़ाई 78 मीटर और ऊंचाई 76 मीटर है। यह कुतुब मीनार से भी ऊंचा है। कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर है। परमाणु ईंधन से चलने वाले इस एयरक्राफ्ट करियर पर चार से ज्यादा कुतुब मीनार फिट हो सकते हैं। यह अपने ऊपर 100,000 टन का वजन लेकर चल सकता है। हावड़ा ब्रिज बनाने में जितने स्टील का इस्तेमाल हुआ है उससे करीब चार गुना वजन यह एयरक्राफ्ट लेकर चल सकता है।

करियर पर तैनात हो सकते हैं 90 फाइटर प्लेन

इस एयरक्राफ्ट करियर पर 90 फाइटर प्लेन रखे जा सकते हैं। इस पर एफ-35, एफ/ए-18 सुपर हर्नोट, ई-2डी एडवांस हॉकआइ, ईए-18जी ग्रोवलर एयरक्राफ्ट, एमएच-60 आर/एस हेलिकॉप्टर और यूएवी तैनात हैं। एयरक्राफ्ट करियर से सभी अभियानों को संचालित करने के लिए 4,500 जवानों की जरूरत पड़ती है। इस विशाल एयरक्राफ्ट के निर्माण में 18 अरब डॉलर की लागत आई है।

भारी-भरकम के बावजूद बेहद फुर्तीला

अपने भारी-भरकम वजन के बावजूद यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड काफी फुर्तीला है। यह 30 नॉट्स (56 किलोमीटर प्रतिघंटे) से ज्यादा की रफ्तार पकड़ सकता है। इस करियर को चलाने के लिए इसमें दो A1बी न्यूक्लियर रिएक्टर्स लगे हैं जो इसे 250 प्रतिशत ज्यादा विद्युत क्षमता देते हैं।

अकेले नहीं दल-बल के साथ चलता है USS गेराल्ड आर फोर्ड

यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड कभी अकेले नहीं बल्कि दल-बल के साथ चलता है। जब यह किसी अभियान पर निकलता है तो इसके साथ उसका करियर स्ट्राइक ग्रुप (CSG) भी चलता है। इसके साथ एक क्रूजर, कम से कम दो विध्वंसक, एक आपूर्ति जहाज, एक या दो पनडुब्बी भी होते हैं। ये सभी एयरक्राफ्ट करियर की सुरक्षा के लिए होते हैं। अभी भूमध्य सागर में गेराल्ड आर फोर्ड के साथ क्रूजर यूएसएस नोरमैंडी, विध्वंसक यूएसएस थॉमस हंडर, यूएसएस रैमेज, यूएसएस कार्नी और यूएसएस रूजवेल्ट चल रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited