समुद्र से पहरेदारी, इजरायल की सुरक्षा में भूमध्य सागर में मचल रहा अमेरिका का सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट करियर

USS Gerald R Ford : यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड अमेरिकी नौसेना का सबसे आधुनिक एवं नया एयरक्रॉफ्ट करियर है। इसकी ताकत एवं आकार के आगे दुनिया के अन्य एयरक्राफ्ट करियर बौने हैं। यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड दुनिया का सबसे लंबा एयरक्राफ्ट करियर है। इसकी लंबाई 337 मीटर, चौड़ाई 78 मीटर और ऊंचाई 76 मीटर है। यह कुतुब मीनार से भी ऊंचा है।

अमेरिका ने अपने विमान वाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड को भूमध्य सागर में तैनात किया है।

USS Gerald R Ford : इजरायल और हमास के बीच लड़ाई गुरुवार को छठवें दिन में प्रवेश कर गया। इजरायल में अब तक 1,200 लोगों की मौत हुई है। जबकि गाजा में कम से कम 1,100 लोगों के मारे जाने की खबर है। गाजा पर इजरायल के हवाई हमले जारी हैं। इजरायल के बम हमलों में गाजा सिटी का अधिकांश हिस्सा मलबे में बदल गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस आतंकवादी संगठन का प्रत्येक सदस्य अब उनके लिए 'डेडमैन' है। हमास के खिलाफ इस लड़ाई में इजरायल को अमेरिका का पूरा साथ मिल रहा है। अमेरिकी हथियार इजरायल पहुंच चुके हैं।

एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस आइजनआवर भी रवाना

हमास के खिलाफ इजरायल के सैन्य अभियान में किसी तरह का कोई अड़चन न आए और कोई बाहरी शक्ति इस लड़ाई में दखल न दे, इसके लिए अमेरिका ने अपने दो बड़े एयरक्राफ्ट को भूमध्य सागर में तैनात कर दिया है। यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड पहले ही भूमध्य सागर में पहरेदारी कर रहा है जबकि दूसरा एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस आइजनआवर भूमध्य सागर के लिए रवाना हो गया है। अमेरिकी की ओर से जंगी जहाजों का बेड़ा भेजना इस बात का संकेत है कि यदि कोई अन्य देश या कोई और आतंकवादी संगठन हमास के समर्थन में आगे आता है तो उसे वह निशाना बनाएगा।

कितना ताकतवर है यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड

यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड अमेरिकी नौसेना का सबसे आधुनिक एवं नया एयरक्रॉफ्ट करियर है। इसकी ताकत एवं आकार के आगे दुनिया के अन्य एयरक्राफ्ट करियर बौने हैं। यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड दुनिया का सबसे लंबा एयरक्राफ्ट करियर है। इसकी लंबाई 337 मीटर, चौड़ाई 78 मीटर और ऊंचाई 76 मीटर है। यह कुतुब मीनार से भी ऊंचा है। कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर है। परमाणु ईंधन से चलने वाले इस एयरक्राफ्ट करियर पर चार से ज्यादा कुतुब मीनार फिट हो सकते हैं। यह अपने ऊपर 100,000 टन का वजन लेकर चल सकता है। हावड़ा ब्रिज बनाने में जितने स्टील का इस्तेमाल हुआ है उससे करीब चार गुना वजन यह एयरक्राफ्ट लेकर चल सकता है।

End Of Feed