विनेश फोगाट का मामला गर्माया, क्या कुछ ही घंटों में बढ़ सकता है 2 किलो वजन; डॉक्टर से जानें

विनेश फोगाट आज भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने की बड़ी उम्मीद थी। लेकिन सुबह-सुबह खबर आई कि उन्हें 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया है। बताया गया कि उनका वजन 2 किलो ज्यादा था, जिसे उन्होंने रातभर कम करने की कोशिश की। डॉक्टर से जानिए क्या रातभर में 2 किलो वजन बढ़ सकता है?

विनेश फोगाट का 2 किलो वजन कैसे बढ़ा?

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की रेसलिंग प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने से देश में खुशी की लहर थी। लेकिन रात को सेमीफाइनल जीतने के बाद जो खुशी थी, वह सुबह उस समय गायब हो गई जब विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई करने की खबर आई। बताया गया कि विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा था। बता दें कि विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्री-स्टाइल रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी। आज यानी बुधवार 7 अक्टूबर को उन्हें गोल्ड मेडल (Gold Medal Match) के लिए खेलना था। विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई किए जाने से देशभर में रोष है। तमाम लोग कह रहे हैं कि विनेश और भारत के खिलाफ साजिश रची गई है।

रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद विनेश फोगाट का का वजन 2 किलो अधिक था। बताया गया कि उन्होंने पूरी रात साइकिलिंग की, स्किपिंग की और जॉगिंग की। विनेश ने पूरी रात कड़ी मेहनत करके 1 किलो, 900 ग्राम वजन कम कर लिया था। लेकिन वह आखिरी का 100 ग्राम वजन नहीं घटा सकीं। खबरों के अनुसार भारतीय दल के ओलंपिक अधिकारियों ने विनेश को कुछ और समय देने की मांग की थी, लेकिन उनकी इस मांग को ठुकरा दिया गया। बता दें कि विनेश फोगाट को ओलंपिक क्वालिफायर्स के दौरान भी इसी समस्या से जूझना पड़ा था।

क्या एक रात में बढ़ सकता है 2 किलो वजन?विनेश फोगाट ने दो किलो वजन बढ़े होने पर रातभर मेहनत करके 1.9 किलो वजन कम किया। लेकिन वह अंतिम 100 ग्राम कम नहीं कर पाईं। लेकिन प्रश्न ये है कि कल यानी मंगलवार को ही विनेश ने अपने तीन मुकाबले खेले, तब उनका वजन ठीक था। फिर आखिर अचानक कुछ ही घंटों में उनका वजन 2 किलो कैसे बढ़ गया। इसको लेकर साजिश की बात भी कही जा रही है, लेकिन एक डायटीशियन ही इसका सही जवाब बता सकती हैं।

क्या कहते हैं डायटिशियनविनेश फोगाट के इस मामले में हमने दिल्ली की एक डायटीशियन निशा सदाना से बात की। जब हमने उनसे पूछा कि क्या 1 रात या कुछ ही घंटों में 2 किलो वजन बढ़ सकता है? इस पर उन्होंने हां में जवाब दिया। डायटीशियन निशा सदाना ने बताया कि किसी एंटी बायोटिक दवा या पेन किलर के सेवन की वजह से भी वजन बढ़ सकता है। इसके अलावा निशा के अनुसार पीरियड्स रोकने वाली दवाएं भी वजन बढ़ा सकती हैं।

यही नहीं, उन्होंने इतनी तेजी से वजन बढ़ने के लिए वाटर रिटेंशन को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि वाटर रिटेंशन की वजह से इतनी तेजी से वजन बढ़ सकता है। कॉन्स्टीपेशन भी वजन बढ़ने का एक कारण उन्होंने बताया।

End Of Feed