बांग्लादेश से ब्रिटेन तक भारी बवाल, हिंसा-आगजनी से हालात बेकाबू, ढाका में सेना तैनात, यूके में PM स्टार्मर ने बुलाई आपात बैठक
Violence In West Bengal and Britain : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में तनाव है। आशंका है कि सोमवार को यहां नए सिरे से हिंसा फैल सकती है। हिंसा को देखते हुए हसीना सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। ब्रिटेन में प्रवासी विरोधी दक्षिणपंथी समूहों का नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारियों से आमना-सामना हो रहा है। इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई है।
बांग्लादेश और ब्रिटेन में दोनों जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।
- बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुई हिंसा ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है
- तो ब्रिटेन में प्रवास की मांग का विरोध करते हुए दक्षिणपंथी समूह सड़कों पर उतर आए हैं
- दोनों देशों में हालात बेकाबू हो रहे हैं, ढाका में कई जगहों पर सेना तैनात कर दी गई है
Violence In West Bengal and Britain : बांग्लादेश से लेकर ब्रिटेन तक कोहराम मचा हुआ है। दंगाई सड़कों पर हैं। दुकानों में लूटपाट और वाहनों को आग के हवाले किया जा रहा है। दंगों में सबसे बुरा हाल बांग्लादेश का है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आरक्षण के खिलाफ जुलाई महीने में शुरू हुई हिंसा में अब तक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें छात्रों की संख्या अधिक है। यहां सोमवार को ढाका तक लॉन्ग मार्च निकालने की तैयारी है। बांग्लादेश में रविवार को भारी विरोध प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों में पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 101 लोगों की जान जा चुकी है। बांग्लादेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना से पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
ब्रिटेन की दुकानों में लूटपाट, पुलिस पर हमले
वहीं, ब्रिटेन में लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और पटाखे फेंके। उस होटल की खिड़कियां तोड़ दी गईं जहां देश में शरण चाहने वाले ठहरे हुए थे। साथ ही दुकानों पर हमला किया गया और उन्हें लूटा गया। प्रदर्शनकारी भीड़ और पुलिस के बीच कई झड़पें हुईं। प्रवासी विरोधी दक्षिणपंथी समूहों का नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारियों से आमना-सामना हो रहा है। इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई है। प्रदर्शनों के सिलसिले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- दंगे की आग में जल रहे ब्रिटेन के कई शहर, 3 बच्चियों की हत्या के बाद अप्रवासियों के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन
पीएम स्टार्मर ने होटल पर हमले की निंदा की
ब्रिटेन के उत्तरी शहर रॉदरहैम में रविवार को पुलिस को धुर दक्षिणपंथी समूह के कार्यकर्ताओं के समूह को एक होटल में घुसने की कोशिश करने से रोकने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना के बाद पीएम कीर स्टार्मर ने शरणार्थियों के लिए बने होटल पर हमले की निंदा की और इसे ‘दक्षिणपंथी गुंडागर्दी’करार दिया। बता दें कि पिछले सप्ताह उत्तर-पश्चिमी ब्रिटेन के साउथपोर्ट में बच्चों की ‘डांस क्लास’ में हुई चाकूबाजी की घटना में तीन लड़कियों की मौत हो गई थी। इसके बाद ब्रिटेन के कई शहरों में दंगा भड़क गया। दंगे की चपेट में करीब 17 शहर आ गए। उपद्रव पर उतारू भीड़ ने दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की। 2011 में ब्रिटेन के 7 शहरों में पुलिस के खिलाफ दंगे भड़के थे।
ढाका में सेना तैनात
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में तनाव है। आशंका है कि सोमवार को यहां नए सिरे से हिंसा फैल सकती है। हिंसा को देखते हुए हसीना सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। ढाका विश्विद्यालय, मेट्रो रेल और बांग्लादेश के टेलिविजन मुख्यालय सहित कई जगहों पर सेना की यूनिटें तैनात की गई हैं। राजधानी में पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है और वह हाई अलर्ट पर है। कई सड़कों पर बैरिकेडिंग कर उसे बंद कर दिया गया है और ज्यादातर सड़कें खाली हैं। इन रास्तों पर गिने-चुने रिक्शा, मोटराबाइक और निजी वाहन नजर आ रहे हैं।
हसीना के बातचीत के न्योते को ठुकराया
सरकार के इस्तीफे की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों और सरकार समर्थक लोगों के बीच भीषण झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के बातचीत के न्योते को भी ठुकरा दिया है। दोनों गुटों के बीच टकराव में अब तक 101 लोगों की जान चली गई है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं, जिन पर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूट रहा है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थानों, पुलिस चौकियों, सत्तारूढ़ पार्टी के दफ्तरों और उनके नेताओं के आवास पर हमला किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें- Google को US के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, बोले- फेसबुक CEO जुकरबर्ग ने भी मांग ली है माफी
भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने के निर्देश
भारत ने बांग्लादेश में अपने नागरिकों को "अत्यधिक सावधानी" बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित करने की सलाह दी है। सहायक उच्चायोग, सिलहट ने कहा है कि छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यालय के संपर्क में रहें। आपात स्थिति में, +88-01313076402 पर संपर्क करें। इस बीच, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि विरोध के नाम पर बांग्लादेश में तोड़फोड़ करने वाले लोग छात्र, नहीं बल्कि आतंकवादी हैं और उन्होंने जनता से ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने को कहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
सैनिकों से कमी से जूझ रहे रूस ने तेज किया युद्ध, पर जल्द शांति समझौते की है दरकार
यूक्रेन को तबाही का हथियार दे रहा अमेरिका, आखिर कीव की मदद के लिए इतने उतावले क्यों हैं बाइडेन?
महाराष्ट्र में बंपर वोटिंग, टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, आएगी MVA सरकार या महायुति की वापसी के आसार?
GSAT-20 हुआ लॉन्च, भारत में आएंगे क्रांतिकारी बदलाव, जानिए इससे होंगे क्या-क्या फायदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited