बांग्लादेश से ब्रिटेन तक भारी बवाल, हिंसा-आगजनी से हालात बेकाबू, ढाका में सेना तैनात, यूके में PM स्टार्मर ने बुलाई आपात बैठक

Violence In West Bengal and Britain : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में तनाव है। आशंका है कि सोमवार को यहां नए सिरे से हिंसा फैल सकती है। हिंसा को देखते हुए हसीना सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। ब्रिटेन में प्रवासी विरोधी दक्षिणपंथी समूहों का नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारियों से आमना-सामना हो रहा है। इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई है।

बांग्लादेश और ब्रिटेन में दोनों जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुई हिंसा ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है
  • तो ब्रिटेन में प्रवास की मांग का विरोध करते हुए दक्षिणपंथी समूह सड़कों पर उतर आए हैं
  • दोनों देशों में हालात बेकाबू हो रहे हैं, ढाका में कई जगहों पर सेना तैनात कर दी गई है
Violence In West Bengal and Britain : बांग्लादेश से लेकर ब्रिटेन तक कोहराम मचा हुआ है। दंगाई सड़कों पर हैं। दुकानों में लूटपाट और वाहनों को आग के हवाले किया जा रहा है। दंगों में सबसे बुरा हाल बांग्लादेश का है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आरक्षण के खिलाफ जुलाई महीने में शुरू हुई हिंसा में अब तक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें छात्रों की संख्या अधिक है। यहां सोमवार को ढाका तक लॉन्ग मार्च निकालने की तैयारी है। बांग्लादेश में रविवार को भारी विरोध प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों में पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 101 लोगों की जान जा चुकी है। बांग्लादेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना से पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

ब्रिटेन की दुकानों में लूटपाट, पुलिस पर हमले

वहीं, ब्रिटेन में लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और पटाखे फेंके। उस होटल की खिड़कियां तोड़ दी गईं जहां देश में शरण चाहने वाले ठहरे हुए थे। साथ ही दुकानों पर हमला किया गया और उन्हें लूटा गया। प्रदर्शनकारी भीड़ और पुलिस के बीच कई झड़पें हुईं। प्रवासी विरोधी दक्षिणपंथी समूहों का नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारियों से आमना-सामना हो रहा है। इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई है। प्रदर्शनों के सिलसिले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
End Of Feed