वायनाड में अब कैसे हैं हालात? संसद में गूंजा भूस्खलन का मुद्दा, राहुल गांधी की मांग पर मोदी के मंत्री ने दिया ये जवाब; जानें किसने क्या कहा

Wayanad Landslide: राहुल गांधी ने वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाने की मांग की है। वहीं संसद में राहुल की इस मांग के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने केरल के सीएम से बात की है। आपको बताते हैं कि इस आपदा को लेकर किस नेता ने क्या कहा।

केरल के वायनाड में भूस्खलन से अब तक कितने लोगों की हुई मौत।

Rahul Gandhi and Modi Sarkar on Waynad: केरल के वायनाड जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद वहां त्राहिमाम मचा हुआ है। ऐसी मार्मिक तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसे देखकर हर किसी का रूह कांप उठेगा। रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश की संसद में वायनाड भूस्खलन के मुद्दे ने मंगलवार को जोर पकड़ लिया। जिसे लेकर जहां एक ओर वायनाड के पूर्व सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार से मदद की मांग की, तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रियों ने राहुल की मांग पर जवाब दिया। आपको इस लेख में बताते हैं कि वायनाड में फिलहाल हालात कैसे हैं और संसद में किस नेता ने इस मुद्दे पर क्या कहा।

वायनाड लोकसभा सीट का फिलहाल कौन प्रतिनिधि?

पिछली लोकसभा 2019 में राहुल गांधी ने वायनाड का प्रतिनिधित्व किया था। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वह रायबरेली के साथ वायनाड से निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने केरल में आने वाले संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया। अब वायनाड से उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। फिलहाल इस सीट से कोई भी सांसद नहीं है, यही वजह है कि राहुल ने संसद में वायनाड भूस्खलन के मसले को प्रमुखता से उठा रहे हैं।

वायनाड में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन से जुड़ा विषय मंगलवार को लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया तथा ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।

End Of Feed