लेबनान में हुए घातक पेजर विस्फोट की क्या है असल वजह? कैसे फटा Pager; 'मोसाद' पर शक की सुई

Lebanon Pager Blast: लेबनान में पेजर धमाकों की वजह से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में एक ईरानी राजदूत भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक पेजर्स में हुआ धमाका लगभग एक घंटे तक चला तो चलिए समझते हैं कि आखिर कैसे और क्यों हुआ धमाका?

लेबनान पेजर्स ब्लास्ट

मुख्य बातें
  • लेबनान में एक के बाद एक फटे पेजर।
  • एक घंटे तक सुनाई दी विस्फोट की आवाज।
  • एक ईरानी राजदूत भी पेजर विस्फोट में हुए घायल।

Lebanon Pager Blast: लेबनान से लेकर सीरिया तक मंगलवार को अचानक सिलसिलेवार धमाके हुए। यह धमाके लगभग एक घंटे तक लोगों की जेब और हाथ में रखे पेजर के फटने की वजह से हुए। इस पेजर ब्लास्ट में हिजबुल्ला समूह के सदस्यों एवं एक लड़की सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 3000 लोग घायल हो गए। घायलों में एक ईरानी राजदूत भी शामिल हैं।

कब और कहां हुए सिलसिलेवार धमाके?

पेजर धमाके इजरायल विरोधी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के गढ़ बेरूत के दक्षिणी उपनगरों दहियाह और पूर्वी बेका घाटी में स्थानीय समयानुसार, दोपहर लगभग 3:30 बजे हुए। लेबनान लगातार इन धमाकों के लिए इजरायल को जिम्मेदार बता रहा है। हालांकि, इजरायल की तरफ से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पेजर धमाके लगभग एक घंटे तक चले और शाम 4:30 बजे तक विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।
End Of Feed