कैलिफोर्निया के जंगल में कैसे लगी भीषण आग? 10 हजार घर-इमारतें जलकर खाक, अब तक 10 की मौत
अमेरिका के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी आग की दो बड़ी घटनाओं में कम से कम 10,000 घर, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर नष्ट हो गई हैं। कैलिफोर्निया के जंगल में इतनी भीषण आग कैसे लगी इसका सुराग अब तक नहीं मिल सका है।
कैलिफोर्निया जंगल की भीषण आग बेकाबू
What ignited deadly California wildfires- कैलिफोर्निया के जंगल में इतनी भीषण आग कैसे लगी इसका सुराग अब तक नहीं मिल सका है। जांचकर्ता जांच में जुटे हुए हैं कि आग लगने के क्या कारण हैं लेकिन सही कारण सामने नहीं आया है। इस भीषण आग में अब तक 10 हजार घर-इमारते खाक हो चुके हैं और 10 की मौत हो चुकी है। कई हॉलीवुड स्टार्स ने अपने बेशकीमती घर खो दिए हैं जो इस भीषण आग की भेंट चढ़ चुके हैं। जांचकर्ता इस भीषण आग के लिए संभावित कारणों की खोज कर रहे हैं।
हॉलीवुड सितारों के भव्य घर जलकर राख
महंगे इलाके पैसिफिक पैलिसेड्स में जेमी ली कर्टिस, पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल जैसे हॉलीवुड सितारे रहते थे, जिन्होंने आग में अपने घर खो दिए हैं। अधिकारियों को संदेह है कि हवा से लगी आग का स्रोत पिड्रा मोराडा ड्राइव पर एक घर के पीछे की जगह है, जो घने जंगल के ऊपर स्थित है। नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन के अनुसार, अमेरिका में बिजली आग लगने का सबसे आम स्रोत है, जांचकर्ता इस पर तुरंत काबू पाने में सक्षम थे। पैलिसेड्स क्षेत्र या आसपास के इलाके में बिजली गिरने की कोई रिपोर्ट नहीं थी। आग लगने के दो सबसे आम कारण हैं: जानबूझकर लगाई गई आग, और बिजली लाइनों के कारण भड़की आग।
10000 घर, इमारतें आग की भेंट चढ़े
अमेरिका के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी आग की दो बड़ी घटनाओं में कम से कम 10,000 घर, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर नष्ट हो गई हैं। अधिकारियों ने आग की नई घटना होने और उसके तेजी से फैलने के बाद अधिक से अधिक लोगों से बाहर निकलने के आदेशों का पालन करने की अपील की। आग की इस नयी घटना को केनेथ फायर कहा जा रहा है। तेजी से फैलती केनेथ फायर दोपहर बाद वेस्ट हिल्स के आस-पास के इलाकों और वेंचुरा काउंटी के निकट सैन फर्नांडो घाटी में शुरू हुई। इससे पहले लॉस एंजिलिस के आसपास पांच जगहों पर जंगल की आग फैली, जिन्हें पैलिसेड्स फायर, इटॉन फायर, लिडिया फायर, हर्स्ट फायर और सनसेट फायर कहा जा रहा है। इससे क्षेत्र के कुछ सबसे प्रतिष्ठित इलाकों के चारों ओर आग की लपटों का एक घेरा बन गया है।
अब तक 10 लोगों की मौत
जंगल की आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि हवाओं के मंद पड़ने और राज्य के बाहर से आए दमकलकर्मियों की मदद से आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है। लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बास ने कहा, हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग तेजी से फैलेगी। उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराया जिसमें गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक हवाओं के तेज होने की बात कही गई थी। लॉस एंजिलिस काउंटी के अधिकारियों ने मंगलवार रात को पासाडेना के पास शुरू हुई ईटॉन फायर की घोषणा के बाद ये आदेश जारी किए हैं, जिसमें 5,000 से ज्यादा इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं। इनमें घर, अपार्टमेंट, इमारतें, व्यावसायिक भवन और वाहन शामिल हैं। पैसिफिक पैलिसेड्स के पश्चिम में लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी सबसे बड़ी आग ने 5,300 से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया है।
दो जगहों पर लगी आग
इटॉन और पैलिसेड्स की आग में 10,000 से अधिक संरचनाएं जलकर नष्ट हो गईं। केनेथ में आग एल. कैमिनो रियल चार्टर हाई स्कूल से 3.2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर लगी है, जहां लोग पैलिसेड्स में लगी आग से बचने के लिए शरण लिए हुए हैं। आग लगने की दोनों घटनाओं की जगहें करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर हैं। लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
80 फीसद बर्फीली जमीन वाले ग्रीनलैंड को क्यों खरीदना चाहते हैं ट्रंप? राष्ट्रीय सुरक्षा या कुछ और है वजह
कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य, ग्रीनलैंड को खरीदना क्यों चाहते हैं टंप? ऐसे समझें
बांग्लादेश के हालात बढ़ायेगें दक्षिण-एशिया में अस्थिरता? इस्लामाबाद और बीजिंग उठायेंगे मौका का फायदा
अपनी ट्रेमबिटा मिसाइल अपग्रेड कर रहा यूक्रेन, दायरे में आएगा क्रेमलिन, निशाने पर होंगे पुतिन
Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर एक बार फिर चर्चा के केंद्र में मुसलमान, जान लीजिए दो प्रमुख वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited