Akash Missile: क्या है आकाश मिसाइल सिस्टम, जानिए क्यों इसे कहा जा रहा भारत का आयरन डोम?

Akash Defense System:आकाश एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) प्रणाली है जो एक साथ चार लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम है। जानिए इसकी अन्य खासियतें।

आकाश मिसाइल

Akash Weapon System: इजराइल और हमास के बीच युद्ध के बीच कई देश भारत की स्व-निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) प्रणाली आकाश (Akash) को खरीदने पर नजर गड़ाए हुए हैं। एक मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के रूप में काम करने में सक्षम आकाश मिसाइल सिस्टम ने हाल ही में एक साथ चार लक्ष्यों को निशाना बनाया था जिससे इसकी प्रसिद्धि और बढ़ गई। रिपोर्टों से पता चलता है कि दक्षिण अमेरिका, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के देशों ने सतह से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल हथियार प्रणाली को खरीदने में रुचि दिखाई है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील, फिलीपींस और मिस्र जैसी मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाएं भारत की घरेलू मिसाइल प्रणाली में निवेश करने की इच्छुक हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि भारत की रक्षा क्षमताओं में वैश्विक रुचि निर्यात के लिए सरकार की कोशिशों का परिणाम है।

क्या है आकाश?

आकाश एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) प्रणाली है जो एक साथ चार लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम है। शॉर्ट-रेंज प्लेटफॉर्म को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है और इसका उत्पादन भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) कर रहा है। आकाश हथियार प्रणाली के बारे में डीआरडीओ ने कहा कि भारत ऐसी परिष्कृत प्रणाली विकसित करने वाला पहला देश है जो एक ही फायरिंग यूनिट का उपयोग करके कमांड गाइडेंस द्वारा 25 किलोमीटर की सीमा के भीतर कई लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।

भारत के आयरन डोम आकाश की खासियतें

1. आकाश एसएएम में बिल्ट-इन इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटर मेजर्स (ECCM) की सुविधा है। पूरी हथियार प्रणाली मोबाइल प्लेटफॉर्म पर कॉन्फिगर की गई है।

End Of Feed