What Is CAA: क्या है सीएए कानून, जो आज से भारत में हो गया लागू, 10 प्वाइंट में समझिए

What Is CAA: संसद में पारित होने के पांच साल बाद मोदी सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू कर दिया।

10 प्वाइंट मे ंसमझिए सीएए काननू

What Is CAA: मोदी सरकार ने आज 11 मार्च 2024 से देश में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA) को लागू कर दिया है। इसके लागू होने से भारत में कई चीजें बदल जाएंगी। गृह मंत्रालय की ओर से सीएए को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

एक बार सीएए के नियम जारी हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार 31 दिसंबर,2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी। सीएए को दिसंबर, 2019 में संसद में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे। यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका था, क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अब तक अधिसूचित किया जाना बाकी था, लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है।

आइए समझते हैं क्या है सीएए कानून (What Is Citizenship Amendment Act)

End Of Feed