दिल्ली शराब घोटाला: ED जांच की आंच में कैसे आए AAP नेता, 10 प्वाइंट में समझें पूरा मामला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने नवंबर 2021 में दिल्ली में एक नई शराब नीति पेश की थी। इस नीति के तहत सरकार ने शराब की खुदरा बिक्री से हाथ खींच लिया था।

आप सरकार पर दिल्ली शराब नीति पड़ गई भारी

Delhi Liquor Case: दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस घोटाले में ईडी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले ईडी ने इसी साल मार्च में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इससे पहले इसी मामले में आप नेता के कई करीबियों के घर पर भी छापेमारी हो चुकी है। इस पूरे मामले को इन 10 प्वाइंट में समझते हैं कब क्या-क्या हुआ था।

कब क्या-क्या हुआ

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने नवंबर 2021 में दिल्ली में एक नई शराब नीति पेश की, नीति के तहत सरकार ने शराब की खुदरा बिक्री से हाथ खींच लिया और प्राइवेट लाइसेंसधारियों को स्टोर चलाने की अनुमति दी। तब दिल्ली सरकार का कहना था कि ऐसा कालाबाजारी पर नकेल कसने और सरकारी राजस्व बढ़ाने के मकसद से किया गया है।
  • नई नीति में प्रावधान था कि दिल्ली में शराब की दुकानें असीमित छूट दे सकती हैं इसका असर ये हुआ कि शराब की बिक्री बढ़ी और दिल्ली सरकार ने राजस्व में खासी बढ़ोतरी हुई वहीं बीजेपी ने दिल्ली में 'शराब संस्कृति' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
End Of Feed