आखिर क्या है ये EVM? जिस पर बार-बार उठता है सवाल, अब राहुल गांधी ने उठाया सवाल; जानें इससे जुड़ा हर जवाब

What is EVM: भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है। चुनावों में हारने वाली पार्टियां अक्सर इस मशीन में हैकिंग की बात करते हैं, गड़बड़ियों के दावे करते हैं। तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं। आपको इस मशीन के बारे में बताते हैं।

राहुल गांधी ने ईवीएम पर क्यों उठाया सवाल?

Rahul Gandhi Raised Questions on EVM: सियासत में मुद्दे और सवालों के बड़ा अहम रोल होता है। चुनाव आते ही एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी और आलोचनाओं का दौर तेज हो जाता है, तो चुनाव के बाद अक्सर हारने वाली पार्टियों के नेता चुनावी प्रक्रिया, निष्पक्षता और चुनाव कराने वाली मशीन ईवीएम पर सवाल खड़ा कर देते हैं। भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है। भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली में इस मशीन की अहमियत समझने के लिए ये जानना जरूरी है कि दो दशक से हर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इसका इस्तेमाल हो रहा है।

ईवीएम पर ठीकरा फोड़ती हैं हारने वाली पार्टियां

चुनावों में हारने वाली पार्टियां अक्सर इस मशीन में हैकिंग की बात करते हैं, गड़बड़ियों के दावे करते हैं। तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं, इससे जुड़े विवाद का मामला देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट तक भी कई बार पहुंच चुका है। हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आए। इस बार के चुनावी परिणाम में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी पार्टियों के अलायंस को ज्यादा बड़ी जीत-हार नहीं झेलनी पड़ी। चुनावी नतीजों के बाद से अब तक विपक्षी पार्टियां शांत थी, लेकिन आखिरकार EVM पर सवाल उठ ही गया। कांग्रेस के दिग्गज राहुल गांधी ने बताया इसे 'ब्लैक बॉक्स' करार दिया है।

आखिर राहुल गांधी ने उठा दिया ईवीएम पर सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एक ‘ब्लैक बॉक्स’ है, जिसकी जांच करने की किसी को इजाजत नहीं है। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर ‘गंभीर चिंताएं’ जताई जा रही हैं।

End Of Feed