क्या है इजरायल-फिलीस्तीन विवाद, जो 74 साल से नहीं सुलझ सका, कैसे हुआ था इस ताकतवर देश का गठन

इजरायल-फिलीस्तीन के बीच अक्सर जंग छिड़ जाती है। दोनों के बीच विवाद दशकों पुराना है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या है ये विवाद।

क्या है इजरायल-फिलीस्तीन विवाद

Israel Palestine Conflict: इजराइल में एक बार फिर इजरायली सेना और फिलीस्तीन के बीच संघर्ष छिड़ गया है। इजरायल ने मंगलवार तड़के इस्लामिक जिहाद समूह के ठिकानों पर हवाई हमले किए। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में संगठन के तीन वरिष्ठ कमांडर, उनकी पत्नियों समेत कुल 13 लोगों की मौत हुई है। हमले सघन आवासीय क्षेत्र में किए गए। गाजा शहर में एक अपार्टमेंट की सबसे ऊपरी मंजिल और दक्षिणी शहर राफा में एक घर में विस्फोट हुआ। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 20 लोग घायल हुए हैं और एंबुलेंस के जरिए प्रभावित इलाके से लोगों को निकाला जा रहा है।

इजराइल ने कहा कि उग्रवादी प्रशिक्षण स्थलों को निशाना बनाते हुए सुबह तक हवाई हमले जारी थे। पहले भी गाजा में फलस्तीनी उग्रवादी संगठनों को निशाना बनाकर हमले किए गए थे जिस पर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की थी। हवाई हमले के जवाब में फलस्तीन से रॉकेट दागे जाने की आशंका के मद्देनजर इजराइली सेना ने गाजा के 40 किलोमीटर के दायरे के भीतर रहने वाले निवासियों को बम रोधी आश्रय स्थलों के पास रहने का सुझाव दिया है। वहीं, हजारों फिलीस्तीनी इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और संघर्ष का नया दौर शुरू हो गया है।

इजरायल-फिलीस्तीन के बीच अक्सर इस तरह की जंग छिड़ जाती है। दोनों के बीच विवाद दशकों पुराना है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या है ये विवाद और क्यों दशकों तक विवाद सुलझ नहीं पाया है।

End Of Feed