PM Suryoday Yojana: क्या है पीएम सूर्योदय योजना, जिससे बिजली बिल हो जाएगा 'जीरो', क्या और किसे होगा फायदा

PM Suryoday Yojana: बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर से संबधित पीएम सूर्योदय योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत शुरुआत में एक करोड़ परिवारों को सोलर रूफटॉप लगाने के लिए सरकार मदद करेगी। इससे उनका बिजली का बिल भी जीरो होगा।

PM Suryoday Yojana

क्या है पीएम सूर्योदय योजना

PM Suryoday Yojana: हाल ही में मोदी सरकार ने पीएम सूर्योदय योजना को जनता के सामने रखा है। पीएम सूर्योदय योजना बिजली के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। जनता को इससे काफी फायदा होने वाला है।

पीएम सूर्योदय योजना की घोषणा

बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर से संबधित पीएम सूर्योदय योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत शुरुआत में एक करोड़ परिवारों को सोलर रूफटॉप लगाने के लिए सरकार मदद करेगी। इससे उनका बिजली का बिल भी जीरो होगा। साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा करके बिजली बेचकर कमाई भी करेगा।' सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के हिस्से के रूप में सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित करने की पूरी लागत वहन करेगी, जो एक करोड़ कम आय वाले परिवारों को मासिक 300 किलोवाट तक बिजली प्रदान करेगी।

क्या है योजना

बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि केंद्र रूफटॉप सोलर (आरटीएस) सिस्टम स्थापित करने की पूरी लागत वहन करेगा। उन्होंने कहा- “हम फिलहाल इस योजना पर काम कर रहे हैं। इस 300 यूनिट की खपत बड़े पैमाने पर निम्न मध्यम वर्ग द्वारा की जाती है। उनके लिए लोन लेना एक समस्या है। हमारा इरादा आरटीएस पर सब्सिडी बढ़ाने का है। अभी सब्सिडी (रूफ टॉप सोलर प्रोग्राम के तहत) 40 फीसदी है। इस योजना के लिए हम इसे संभवत: लगभग 60 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहते हैं। बाकी 40 फीसदी लोन होगा, लेकिन इसे पावर सेक्टर सीपीएसई द्वारा लिया जाएगा। विशेष श्रेणी वाले राज्यों के लिए सब्सिडी 70 प्रतिशत होगी।''

कितनी होगी बचत

वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत एक करोड़ से अधिक परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, जिससे एक करोड़ लोगों के घर रोशनी से जगमग होंगे। बता दें कि इस योजना के तहत एक करोड़ लोगों की घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके तहत लोगों को 15,000 से लेकर 18,000 रुपये की बचत होगी। खास बात ये है कि सरकार इस योजना को ऐसे लागू करेगी, जिससे लोगों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए पैसे भी नहीं देने होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited