PMLA एक्ट क्या है? जिसमें दिल्ली सीएम केजरीवाल की हुई है गिरफ्तारी, नहीं मिलती है आसानी से बेल
What Is PMLA Act: पीएमएलए और इसके तहत अधिसूचित नियम 1 जुलाई, 2005 से लागू हुए। इस अधिनियम में वर्ष 2005, 2009 और 2012 में संशोधन किया गया था।
किस कानून के तहत हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी
What Is
ये भी पढ़ें- केजरीवाल के परिवार में कौन-कौन, AAP मुखिया की गिरफ्तारी के बाद क्या कोई अपना संभाल सकता है विरासत?
क्या है धन शोधन निवारण अधिनियम (What Is PMLA Act)
मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम यानि कि धन शोधन निवारण अधिनियम को 2002 में लाया गया था, तब केंद्र में बीजेपी की सरकार थी। एनडीए सरकार ने मनी-लॉन्ड्रिंग को रोकने और मनी-लॉन्ड्रिंग से प्राप्त संपत्ति की जब्ती का प्रावधान करने के लिए इस कानून को लाया था। पीएमएलए और इसके तहत अधिसूचित नियम 1 जुलाई, 2005 से लागू हुए। इस अधिनियम में वर्ष 2005, 2009 और 2012 में संशोधन किया गया था।
पीएमएलए एक्ट का उद्देश्य (PMLA Act Objectives)पीएमएलए कानून का मुख्य उद्देश्य भारत में मनी लॉन्ड्रिंग से निपटना चाहता है और इसके तीन मुख्य उद्देश्य हैं।
- मनी लॉन्ड्रिंग को रोकना और नियंत्रित करना।
- लूटे गए धन से प्राप्त संपत्ति को जब्त करना।
- भारत में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े किसी भी अन्य मुद्दे से निपटना।
पीएमएलए एक्ट के तहत सजा का प्रावधान (PMLA Act Punishment)
पीएमएलए एक्ट के तहत मनी-लॉन्ड्रिंग केस में दोषी पाए जाने के बाद व्यक्ति को तीन साल से सात साल तक के कठोर कारावास का दंड मिल सकता है। जहां अपराध की आय अनुसूची के भाग ए के पैराग्राफ 2 के तहत किसी भी अपराध से संबंधित है (मादक दवाओं के तहत अपराध) और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985) के तहत अधिकतम सज़ा 7 साल की बजाय 10 साल तक हो सकती है।
पीएमएलए एक्ट में जमानत (PMLA Act Bail Process)
पीएमएलए एक्ट को जबसे ज्यादा सख्त बनाता है, वो है इस कानून की धारा 45। पीएमएलए एक्ट की धारा 45 में आरोपी की जमानत के लिए कठोर शर्तें हैं। पीएमएलए एक्ट में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है। इस कानून के तहत सारे अपराध संज्ञेय और गैर जमानती हैं। इसमें दोषी को ही कोर्ट में अपने आप को बेगुनाह साबित करना होता है।
पीएमएलएल एक्ट के तहत गिरफ्तार बड़े नाम
पीएमएलएल एक्ट के तहत अब तक कई नेता गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, आप सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता और केसीआर की बेटी के कविता जैसे नाम शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
देवेंद्र फडणवीस पर मान जाएंगे एकनाथ शिंदे या करेंगे कोई खेला, अब शुरू होगी महाराष्ट्र में असली लड़ाई
यूपी के कुंदरकी में एकमात्र हिंदू उम्मीदवार 11 मुस्लिमों से आगे; 30 साल बाद BJP मार सकती है बाजी
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
सैनिकों से कमी से जूझ रहे रूस ने तेज किया युद्ध, पर जल्द शांति समझौते की है दरकार
यूक्रेन को तबाही का हथियार दे रहा अमेरिका, आखिर कीव की मदद के लिए इतने उतावले क्यों हैं बाइडेन?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited