कितनी होती है बुलेट प्रूफ जैकेट की कीमत, कैसे यह बंदूक की गोलियों को भी झेल लेती है?
बुलेट प्रूफ जैकेट को आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा। इसके अलावा अपने आसपास सुरक्षाकर्मियों को भी ऐसी जैकेट पहने हुए देखा ही होगा। आप ये भी जानते हैं कि इनका इस्तेमाल क्यों किया जाता है।

बुलेटप्रूफ जैकेट की कीमत
Cost Of Bullet Proof Jacket: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने उच्च खतरे से सुरक्षा के लिए देश में सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह जैकेट एक नए डिजाइन दृष्टिकोण पर आधारित है, जहां नई प्रक्रियाओं के साथ आधुनिक निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। इसमें कहा गया कि हाल में इस जैकेट का चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेब्रोटरी (टीबीआरएल) में सफल परीक्षण किया गया। इसी के साथ चर्चा छिड़ गई है कि एक बुलेटप्रूफ जैकेट की कीमत कितनी होती है और यह किस तरह गोलियों की बौछार झेल लेता है।
बुलेट प्रूफ जैकेट का क्यों इस्तेमाल
बुलेट प्रूफ जैकेट को आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा। इसके अलावा अपने आसपास सुरक्षाकर्मियों को भी ऐसी जैकेट पहने हुए देखा ही होगा। आप ये भी जानते हैं कि इनका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। लेकिन शायद आपको इसकी कीमत के बारे में नहीं पता होगा और न ही ये पता होगा कि किस तकनीक के कारण ये गोलियों को भी झेल लेते हैं जिससे सुरक्षाकर्मियों की जान बच जाती है। अगर आप एक बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदना चाहते हैं तो आपको कितनी कीमत देनी होगी, जानते हैं।
बुलेट प्रूफ जैकेट का काम
बुलेटप्रूफ जैकेट किसी हथियार से चलाई गई गोलियों से बचने के लिए तैयार की जाती है। खास तौर पर ये जैकेट पुलिस, सैनिकों और कमांडो को दी जाती है। इसके अलावा दुश्मनों की गोली से बचने के लिए देश के बड़े-बड़े लोग भी बुलेटप्रूफ जैकेट का इस्तेमाल करते हैं। देश के खास लोगों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी अक्सर बुलेटप्रूफ जैकेट में नजर आते हैं।
कितनी होती है कीमत?
आमतौर पर बुलेट प्रूफ जैकेट की कीमत 40 हजार से शुरू होती है और क्वालिटी के अनुसार कीमत 2 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। कुछ वर्षों में मार्केट में उच्च तकनीक वाली जैकेट भी आ गई है जो काफी हल्की होती हैं। एक दशक पहले तक ये जैकेट भारी-भरकम होती थी। अगर किसी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने व्यक्ति को गोली लग जाए तो उसे एक तेज धक्के जैसा अहसास होता है। जिन्हें अपनी जान का खतरा होता है या जो किसी की सुरक्षा में तैनात होते हैं, वे ऐसी जैकेट का इस्तेमाल करते हैं।
कैसे झेलती है गोलियां?
दरअसल, जब सामने से चलाई गई गोली बुलेट जैकेट से टकराती है तब उसकी स्पीड कम हो जाती है। गोली का नुकीला हिस्सा जैकेट से टकराकर टूट जाता है। इससे गोलियों के इस जैकेट को भेदने की ताकत कम हो जाती है और वो शरीर तक नहीं पहुंच पाती है। जब गोली जैकेट की पहली लेयर से टकराकर टूटती है तो उससे निकलने वाली ऊर्जा को बैलिस्टिक प्लेट की दूसरी लेयर्स सोख लेती हैं। यही वजह है कि बुलेट प्रूफ जैकेट पहने शख्स को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

क्या 'डील' के लिए पाकिस्तान को पसंद करने लगे हैं ट्रंप? अपने पहले कार्यकाल में सुनाई थी खूब खरी-खोटी

बिहार चुनाव के लिए 'खास प्लॉनिंग के साथ आगे बढ़ रहे PK, 10 प्वाइंट में समझें 'जनसुराज की रणनीति'

क्या है 'गोल्डन डोम'? US को क्यों पड़ी इसकी जरूरत; जद में है पूरी दुनिया, स्पेस से कुछ यूं तबाह होंगे दुश्मन के मंसूबे

ट्रंप का सीधा दखल, जेलेंस्की भी नरम...फिर रूस-यूक्रेन डील की उम्मीदें क्यों हो रहीं धूमिल?

पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा की पूरी कुंडली, पुराना है पाकिस्तान से रिश्ता; कभी बहावलपुर से पंजाब आया था परिवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited